मुजफ्फरपुर में रामनवमी पर मंदिरों में की गई पूजा, भक्तों के प्रवेश पर रही रोक

Muzaffarpur News रामनवमी के मौके पर जिले भर में लोगों ने आराध्य देव श्रीराम लक्ष्मण मां जानकी और वीर हनुमान की पूजा की। मंदिरों में भक्तों को प्रवेश नहीं मिलने के कारण लोगों ने घरों में ही पूजा की। रामनवमी को लेकर साहूपोखर राममंदिर में जले 251 दीप।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:23 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:23 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में रामनवमी पर मंदिरों में की गई पूजा, भक्तों के प्रवेश पर रही रोक
मुजफ्फरपुर में रामनवमी पर मंदिरों में की गई पूजा।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। रामनवमी के मौके पर जिले भर में लोगों ने आराध्य देव श्रीराम, लक्ष्मण, मां जानकी और वीर हनुमान की पूजा की। मंदिरों में भक्तों को प्रवेश नहीं मिलने के कारण लोगों ने घरों में ही पूजा की। साहूपोखर स्थित राम लक्ष्मण सीता राधा-कृष्ण मंदिर में रामनवमी को लेकर दीप जलाए गए। इसके पूर्व मंदिर के पुजारी माधव दास राम परिवार और राधा-कृष्ण को स्नान पूजन कर शृंगार किया। तत्पश्चात भोग लगाकर 251 दीप जलाए गए। साहूपोखर पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने बताया कि बढ़ते हुए कोरोना और सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन को स्थगित कर केवल दीप जलाए गए। भगवान श्रीराम से वैश्विक महामारी कोरोना समाप्ति की प्रार्थना की गई। इस दौरान पंडित राकेश तिवारी, श्रीरंजन साहू और मनीष सोनी ने भी दीप जलाया। 

रामनवमी पर बालाजी सरकार का महाशृंगार

रामनवमी के मौके पर बालाजी परिवार की ओर से बालाजी हनुमान मंदिर में रामनवमी महोत्सव करोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए बालाजी सरकार का महाशृंगार किया गया। आचार्य उपेंद्र मिश्र ने मुख्य यजमान गौतम कुमार साहू व रेखा देवी ने भगवान को दूध, दही, घी, शक्कर से स्नान कर नया वस्त्र पहना कर फूलों से महाशृंगार कर मास्क पहनाया गया। कोरोना के कारण इसबार कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।  बालाजी प्रबंधन कमेटी के महासचिव सुनील ठाकुर व अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने लोगों से अपील किया कि मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। मौके पर प्रमोद कुमार, लक्ष्मण साह, आचार्य संजय कुमार शर्मा, नंदकिशोर साह, मनोज ङ्क्षसह, प्रकाश श्रीवास्तव मंदिर के बाहर मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक आर्या ने दी।। 

chat bot
आपका साथी