शिवहर में महानवमी के मौके पर जगह-जगह कुंवारी कन्याओं की पूजा

शिवहर शहर देकुली धाम राज दरबार परिसर पिपराही चौक पिपराही बाजार तरियानी तरियानी छपरा सुमहूति बाजार नरवारा श्यामपुर नयागांव अदौरी पुरनहिया व बसंतपट्टी समेत कुल 109 स्थानों पर बने पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा एवं अन्य देवी-देवताओं के दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ रही।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 05:47 PM (IST)
शिवहर में महानवमी के मौके पर जगह-जगह कुंवारी कन्याओं की पूजा
शहर से लेकर गांव तक पूजा पंडालों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब। फोटो- जागरण

शिवहर, जाटी। शारदीय नवरात्र के तहत महानवमी पर गुरुवार को इलाका आस्था और भक्ति में डूबा रहा। कुंवारी कन्याओं का पूजन और हवन किया गया। वहीं लगातार तीसरे दिन भी शक्ति के पूजन, अर्चन और दर्शन के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। शहर से लेकर गांव तक का इलाका मां की भक्ति में लीन दिखा। पूजा पंडालों से लेकर देवी मंदिरों तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। गुरुवार को भी माता का खोइछा भरने की होड़ लगी रही। दोपहर बाद से कन्या पूजन और भोजन का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। इसके बाद हवन का आयोजन किया गया। इसके पूर्व बुधवार की रात महाअष्टमी पर निशा पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान तांत्रिकों ने तंत्र साधना की। उधर, लोगों की भारी भीड़ से शिवहर शहर में जाम लगा रहा। 

गुरुवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवहर शहर, देकुली धाम, राज दरबार परिसर, पिपराही चौक, पिपराही बाजार, तरियानी, तरियानी छपरा, सुमहूति बाजार, नरवारा, श्यामपुर, नयागांव, अदौरी, पुरनहिया व बसंतपट्टी समेत कुल 109 स्थानों पर बने पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा एवं अन्य देवी-देवताओं के दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ रही। उधर, नवरात्र को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। कुल 150 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए है। थानों की पुलिस की टीम लगतार गश्त लगा रही है। शहर के तमाम प्रवेश द्वार पर ड्राप आउट पर पुलिस बल तैनात किए गए है। एसडीओ मो. इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, डीएसपी मुख्यालय शशिरंजन कुमार, ईओ लालदेव राम, एसडीओ के सहायक दीपक सिन्हा, शिवहर बीडीओ राकेश कुमार, सीओ अमित श्रीवास्तव, नगर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, पिपराही बीडीओ मो. वाशिक हुसैन, थानाध्यक्ष अनिल कुमार आदि ने विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। 

chat bot
आपका साथी