हर साल की तरह छठ से पूर्व तैयार कर लिए जाएंगे घाट, कार्य योजना तैयार

हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा से पूर्व शहर के सभी छठ घाटों को तैयार कर लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:41 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 01:41 AM (IST)
हर साल की तरह छठ से पूर्व तैयार कर लिए जाएंगे घाट, कार्य योजना तैयार
हर साल की तरह छठ से पूर्व तैयार कर लिए जाएंगे घाट, कार्य योजना तैयार

मुजफ्फरपुर : हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा से पूर्व शहर के सभी छठ घाटों को तैयार कर लिया जाएगा। घाटों की साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक को कार्य योजना तैयार है। बूढ़ी गंडक नदी स्थित सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, अखाड़ाघाट, आश्रम घाट एवं चंदवारा घाट को तैयार किया जाएगा। शहर के पोखर एवं तालाब बारिश के पानी से लबालब है। ऐसे में पूजा से पूर्व सभी पोखर एवं तालाब से पानी निकालना के निगम के लिए चुनौती होगा लेकिन निगम अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेंगी। जिन घाटों पर पूज संभव नहीं होगा वहां वैकल्पिक कृत्रिम घाट की व्यवस्था निगम द्वारा की जाएगी। यह दावा किया है निगम के सिटी मैनेजर ओम प्रकाश ने। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह निगम द्वारा घाटों की तेयारी का एक्शन प्लान तैयार है। जल्द ही उसपर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। वहीं छठ पूजा समितियों भी पूजा की तैयारी में लगा है। वे निगम प्रशासन को हर संभव मदद देने को तैयार हे। घाटों की तैयार करने में वे निगम प्रशासन कर हर संभव मदद करने को तैयार है।

--------------------

एक प्रयास मंच ने की साहू पोखर की साफ-सफाई

मुजफ्फरपुर : एक प्रयास मंत्र द्वारा सोमवार को साहू पोखर की साफ-सफाई की गई। संस्था के सदस्यों ने मंच के संस्थापक संजय कुमार रजक के नेतृत्व मे पोखर की सफाई के लिए श्रमदान किया गया। संजय कुमार रजक ने कहा कि उनकी संस्था घाटों की सफाई में निगम प्रशासन की मदद करेगी। कार्यक्रम में रविंद्र, शुभम, राहुल, गौतम, शिवम, सत्यम, रौशन, पवन, नीरज ने सेवा दी ।

chat bot
आपका साथी