Muzaffarpur News: सदर अस्पताल के महिला एवं एईएस वार्ड को तीन दिनों के लिए किया बंद, जानिए कारण

सदर अस्पताल के एक अधिकारी समेत पांच के पॉजिटिव होने के बाद उठाया गया कदम। कोरोना जांच के लिए पहुंचा रैपिड एंटीजेन कीट 15 से 30 मिनट में हो जाएगी जांच।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:15 PM (IST)
Muzaffarpur News: सदर अस्पताल के महिला एवं एईएस वार्ड को तीन दिनों के लिए किया बंद, जानिए कारण
Muzaffarpur News: सदर अस्पताल के महिला एवं एईएस वार्ड को तीन दिनों के लिए किया बंद, जानिए कारण

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सदर अस्पताल के महिला तथा एईएस वार्ड को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहां पर ताला लटक रहा है। इसके साथ एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजेन कीट पहुंच गया। प्राचार्य डॉ.विकास कुमार ने बताया कि सोमवार से इसी कीट से जांच होगी।

स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित होने से बंद हुए वार्ड 

जिला स्वास्थ्य समिति से जुड़े एक अधिकारी समेत पांच के पॉजिटिव होने के बाद वार्डों को बंद करने का फैसला लिया गया। महिला वार्ड की तीन व एईएस वार्ड के एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिला कट्रोल रूम प्रभारी डॉ.सीके दास ने बताया कि बुधवार तक के लिए दोनों वार्डों को बंद कर दिया गया है। इस दौरान लगातार सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। कोरोना जांच के लिए एक हजार रैपिड एंटीजेन कीट राज्य मुख्यालय से यहां आया है। स्टोर प्रभारी शशि रंजन से इस संबंध में रिपोर्ट ली जा रही है। 

जांच में होगी आसानी 

मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ.एके दास ने कहा कि नई कीट से जांच में आसानी होगी। 15 से 30 मिनट में यह जानकारी मिल जाएगी कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है या निगेटिव। इस कीट से जांच करने वाले कर्मी भी सुरक्षित रहते हैं। जल्दी जांच हो जाएगी और मरीज की पहचान होने के बाद इलाज में आसानी होगी। उन्होंने कोरोना जांच कीट को पीएचसी स्तर पर उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध लोग अपनी जांच करा सके। 

chat bot
आपका साथी