पूर्वी चंपारण के अरेराज में प्रसव के दौरान महिला की मौत, स्वजनों ने अस्पताल परिसर में काटा बवाल

अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में तीन दिन पूर्व गर्भवती को भर्ती कराया गया था। स्वजनों ने आरोप लगाया कि उक्त महिला की गंभीर स्थिति होते हुए भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे मोतिहारी रेफर नहीं किया जा रहा था। ऐसे में प्रसव पीड़ा के दौरान उसकी मौत हो गई।

By Vinay PankajEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 09:47 PM (IST)
पूर्वी चंपारण के अरेराज में प्रसव के दौरान महिला की मौत, स्वजनों ने अस्पताल परिसर में काटा बवाल
अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार की सुबह 28 वर्षीय एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई।

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार की सुबह 28 वर्षीय एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। मौत से गुस्साए स्वजनों द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया।

हंगामे की सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, डीएसपी ज्योति प्रकाश, सीओ पवन कुमार झा, नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी संदीप कुमार, अरेराज ओपी अध्यक्ष सुधीर कुमार व गोविंन्दगंज थानाध्यक्ष सरफराज अहमद ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उक्त महिला प्रखंड क्षेत्र की नवादा पंचायत की मननपुर दलित बस्ती निवासी अमीरी राम की 28 वर्षीय पत्नी पूनम देवी थी।

स्वजनों ने बताया कि तीन दिन से गर्भवती को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया था। स्वजनों ने आरोप लगाया कि उक्त महिला की गंभीर स्थिति होते हुए भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे मोतिहारी रेफर नहीं किया जा रहा था। ऐसे में प्रसव पीड़ा के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। उक्त मामले में अरेराज एसडीएम व डीएसपी द्वारा परिजनों को मजदूर लेबर कार्ड के तहत योजना का लाभ देने व लापरवाही को लेकर अस्पताल से संबंधित चिकित्सक व नर्स पर कार्रवाई करने के आश्वासन दिया। इसके बाद सबको एंबुलेंस से उसके घर तक शव पहुंचाया गया।

वहीं जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा मृतक के स्वजनों को तीन हजार की राशि व मुखिया की ओर से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की राशि मृतका के पति अमीरी राम को दी गई। साथ ही एसडीएम श्री कुमार ने स्वजनों को बताया कि मृतका के चार वर्षीय बच्ची को अरेराज के किसी भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई के लिए नामाकन कराया जाएगा। वहीं अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक व कॢमयों द्वारा सहयोग में तत्काल 8000 की राशि दी गई।

एसडीएम श्री कुमार ने आश्वासन दिया कि डिप्टी में लगे चिकित्सक व एएनएम की कार्यशैली की जांच कर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक व अस्पताल मैनेजर डॉ. अनिल कुमार झा ने बताया कि घटना के समय चिकित्सक अंकित वर्मा और एएनएम मंजू कुमारी व रेणु कुमारी का रोस्टर के अनुसार तैनात खी। घटना के उपरांत हंगामा के समय उक्त तीनों कर्मी डर से गायब हो गए थे। 

chat bot
आपका साथी