Bihar Lockdown Update: बिहार में 10 द‍िनों के ल‍िए बढ़ा लॉकडाउन, जानें, क्‍या कह रहे मुजफ्फरपुर के लोग

Bihar Lockdown Update बिहार में लॉकडाउन को 10 दिनों के लिए आगे बढ़ाए जाने को लेकर शहर के लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग संक्रमण को कम करने के लिए जरूरी मानते हैं तो कुछ इसे गरीबों पर अत्याचार की तरह देख रहे। जानते हैं लोगों की राय...

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 03:13 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 03:50 PM (IST)
Bihar Lockdown Update: बिहार में 10 द‍िनों के ल‍िए बढ़ा लॉकडाउन, जानें, क्‍या कह रहे मुजफ्फरपुर के लोग
लॉकडाउन की सख्ती के कारण छोटे कारोबारियों की हालत और खराब हो गई है। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, ऑनलाइन डेस्क। बिहारवासियों के लिए लाख टके का सवाल था, क्या लाॅकडाउन आगे बढ़ेगा? इसका जवाब आ गया है। अभी कुछ देर पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने इसे 25 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। हालांकि इस बारे में दो तरह की राय सामने आ रही है। मेडिकल फील्ड से जुड़े लोग इसे एकमात्र उपाय बता रहे हैं जिससे संक्रमण की दर को कम किया जा सकता है। उनका कहना है कि कंटेनमेंट जोन और माइक्रो जोन कोरोना की इस दूसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए नाकाफी साबित हो चुका है, ऐसे में केवल लॉकडाउन ही विकल्प है। बिहार में जारी वर्तमान लाॅकडाउन का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। संक्रमण दर 16 से कम होकर 10 फीसद के करीब पहुंच गई है। जिला आइएमए के अध्यक्ष का मानना है कि जिला समेत पूरे बिहार में लाॅकडाउन का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। इसलिए सरकार का यह कदम उचित है। लोगों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। नियमों का पालन करना चाहिए। यहां देखें सीएम का ट्वीट..

आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। — Nitish Kumar (@NitishKumar) May 13, 2021

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में Honeytrap का देसी वर्जन, महिला ने प्यार भरी बातें कर अधेड़ को पास बुलाया और काट दी प्राइवेट पार्ट

छोटी कल्याणी के सब्जी विक्रेता राम प्रकाश इस बारे में कोई स्पष्ट मत नहीं दे पा रहे। उन्होंने कहा कि इससे गरीबों का बहुत नुकसान हो रहा है। दैनिक मजदूरों की हालत और खराब हो गई है, लेकिन सेहत की कीमत पर उपार्जन की बात नहीं कही जा सकती है। सरकार का जो उचित लगा, उसने वहीं किया।

यह भी पढ़ें : Bihar Lockdown Update: जानें, इस दौरान क्या होंगे आवागमन के ल‍िए नियम

पिछले वर्ष और इस बार भी लॉकडाउन के कारण शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। सूबे में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था प्रभावकारी नहीं दिख रही है। ऐसे में शिक्षा संवर्ग में इसको लेकर क्षोभ है, लेकिन संक्रमण की वर्तमान दर और चिकित्सा व्यवस्था पर दबाव को देखते हुए वेे भी इसे बढ़ाने के पक्ष में ही हैं। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के पीजी समाजशास्त्र संकाय के छात्र रोशन का कहना है कि वर्तमान हालात को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाना बेहतर कदम है। वे इससे प्रभावित हो रहे वर्ग को सरकार की ओर से भत्ता देने की वकालत कर रहे।

यह भी पढ़ें : Bihar Lockdown Update: ग्रामीण क्षेत्रों के लिए होगी अलग व्यवस्था, मुजफ्फरपुर में होने जा रहे ये बदलाव

chat bot
आपका साथी