टीका केंद्रों पर दिनभर होता रहा हंगामा

मड़वन प्रखंड के कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर दिनभर हंगामा होता रहा जिससे करजा पुलिस हलकान रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 03:34 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 03:34 AM (IST)
टीका केंद्रों पर दिनभर होता रहा हंगामा
टीका केंद्रों पर दिनभर होता रहा हंगामा

मुजफ्फरपुर: मड़वन प्रखंड के कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर दिनभर हंगामा होता रहा जिससे करजा पुलिस हलकान रही। करजा पुलिस जबतक एक केंद्र पर लोगों को समझा-बुझाकर हंगामा शात कराती, तब तक दूसरे केंद्र से हंगामा होने की सूचना पहुंच जाती। फिर पुलिस दूसरे केंद्र पर पहुंच हंगामा शात कराती। इसी तरह दिन भर टीका केंद्रों पर हंगामा चलता रहा। बताते चलें कि गुरुवार को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगभग आधा दर्जन केंद्र बनाए गए थे जहा सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । काफी भीड़ होने व पहले टीका लेने की आपाधापी में लोगों ने केंद्रों पर जमकर हंगामा किया। थानाध्यक्ष मणिभूषण ने बताया कि पुलिस को पूर्व में सूचना नहीं दी गई थी। जब हंगामा शुरू हुआ तो लोगों ने फोन करना शुरू किया। हालाकि मौके पर करजा पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर हंगामा शात करा दिया। बीडीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि पहले टीका लेने के चक्कर में कई जगहों पर लोगों ने हंगामा किया।

आपसी झड़प से एक घंटे बाधित रहा टीकाकरण

एपीएचसी वेलनेस सेंटर नरमा टीकाकरण केंद्र पर दिनभर अव्यवस्था का आलम रहा। आपसी झड़प के कारण एक घटे टीकाकरण बाधित रहा। हथौड़ी पुलिस एवं बुद्धिजीवियों ने मिलकर टीकाकरण चालू कराया। तीन बजे के बाद आन स्पाट रजिस्ट्रेशन पोर्टल बंद होने के बाद फिर हंगामा शुरू हो गया। उसके बाद बगैर निबंधन टीकाकरण किया गया। पीएचसी बोचहा से कर्मचारियों के मुताबिक मात्र 230 लोगों का निबंधन हो पाया। शेष 70 लोगों ने बगैर निबंधन टीका लिया। एएनएम श्यामा कुमारी के मुताबिक तीन सौ डोज आया था जिसे लोगों को दिया गया। हालांकि, सैकड़ों लोग बगैर टीकाकरण लौट गए। अम्मा टीकाकरण केंद्र पर भी यही स्थिति थी। टीकाकरण से वंचित लोग सरकार को कोसते रहे। बोचहां : प्रखंड के चार सेंटरों पर टीकाकरण को पूरे दिन हंगामा होता रहा। कहीं डाटा आपरेटर नहीं पहुंचा तो कहीं कम वैक्सीन थी। पुलिस के आने पर हंगामा शांत हुआ। सरफुद्दीनपुर एवं भूताने में टीकाकरण को हंगामा हुआ। उत्क्रमित मध्य विद्यालय राघो मझौली में टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों का सब्र का बाध उस समय टूट गया, जब सेंटर पर प्रतिनियुक्ति डाटा आपरेटर घटो इंतजार के बाद नहीं पहुंचे। बाद में पीएचसी से डाटा आपरेटर मो. इरफान को भेजा गया जिसके बाद लोगों को टीका दिया गया।

chat bot
आपका साथी