टीकाकरण नहीं होने पर युवकों ने किया हंगामा, मायूस होकर लौटे

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 18 साल से 45 साल के उम्र वाली वैक्सीन समाप्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 03:12 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 03:12 AM (IST)
टीकाकरण नहीं होने पर युवकों ने किया हंगामा, मायूस होकर लौटे
टीकाकरण नहीं होने पर युवकों ने किया हंगामा, मायूस होकर लौटे

मुजफ्फरपुर :: कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 18 साल से 45 साल के उम्र वाली वैक्सीन समाप्त हो गई। इस कारण सदर अस्पताल में युवाओं ने जमकर हंगामा किया। वहीं विभाग से जानकारी मिली कि मंगलवार को भी टीका उपलब्ध नहीं हो पाएगा। हंगामा कर रहे मोतीपुर के सुनील कुमार न बताया कि वह सुबह से टीकाकरण के लिए आए, लेकिन टीका नहीं लग पाया। सदर अस्पताल के साथ बीबी कॉलेजिएट, तिरहुत एकेडमी, जिला स्कूल में दोपहर दो बजे तक टीकाकरण किया गया। उसके बाद कहा गया कि टीका खत्म हो गया है। मंगलवार से टीकाकरण नहीं होगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि टीका का डिमांड भेजा गया है। दो दिन में टीका उपलब्ध हो जाएगा। इधर वैक्सीन नहीं रहने के कारण आज कई प्रखंडों के टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण कार्य नहीं हो पाया। चार दिन पहले 18 हजार डोज आने पर टीकाकरण शुरू किया गया था, लेकिन पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण टीकाकरण रोका गया है।

स्लाट बुकिग बंद होने से परेशानी, युवा निराश

सोमवार के लिए स्लॉट बुक कराने वाले युवाओं को तब निराशा हुई जब किसी भी केंद्र पर स्लॉट की बुकिग नहीं हुई। 459 युवाओं को टीका दिया गया। एसकेएमसीएच में 70, सरैया पीएचसी में 30, पारू पीएचसी में 20, मुरौल पीएचसी में 30, मीनापुर पीएचसी में 30, कटरा पीएचसी में 59, गायघाट में 20, बोचहां में 30, बंदरा पीएचसी में 80 व औराई पीएचसी में 130 युवाओं को टीका पड़ा। अब युवाओं को इंतजार करना होगा।

chat bot
आपका साथी