पश्चिम चंपारण पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: रोचक पर‍िणाम, बिहार की डिप्टी सीएम के भाई व पर्यटन मंत्री की बहू को म‍िली मात

पश्चिम चंपारण पंचायत मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नौतन प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र 35 से वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुनील कुमार के भाई मनोज कुमार कुशवाहा ने चुनाव जीत लिया है। इस बार कई चौकाने वाले पर‍िणाम सामने आए।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:42 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:32 PM (IST)
पश्चिम चंपारण पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: रोचक पर‍िणाम, बिहार की डिप्टी सीएम के भाई व पर्यटन मंत्री की बहू को म‍िली मात
व‍िजेता बनने के बाद वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुनील कुमार के भाई मनोज कुमार कुशवाहा

बेतिया (पचं), जासं।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण के मतगणना के बाद चौंकाने वाला परिणाम आया है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 35 से डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई अनिल कुमार चुनाव हार गये हैं। जबकि पयर्टन मंत्री नारायण प्रसाद की पुत्र वधू रंजीता देवी भी बैकुठवां पंचायत से मुखिया का चुनाव हार गई। बैकुठवां से अफरोज नैयर मुखिया का चुनाव जीते हैंं। वहीं वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार के बड़े भाई मनोज कुशवाहा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 35 से चुनाव जीत गए हैं। मतगणना के बाद आए नतीजे से इसबार के पंचायत चुनाव में पुराने चेहरे को मतदाताओं ने नाकार दिया है। अधिकांश पंचायतों में नये चेहरे चुनाव जीत कर सामने आये है। उधर, पश्चिमी नौतन पंचायत से मुखिया ममीता देवी, पूर्वी नौतन पंचायत से मुखिया कौशल्या ,खड्डा पंचायत से मुखिया रीता देवी, धुमनगर से मुखिया सुभासनी देवी जीती हैं।

बरदाहा पंचायत से राजहरण पहली बार मुखिया बने हैं। पकडिया पंचायत से निर्मला देवी , जमुनिया मुखिया बंसत साह को दोबार कमान मिली है। जगदीशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया साहेब हुसैन अंसारी के पुत्र वधू शाबरा खातून मुखिया का चुनाव जीत गई है। झखरा पंचायत से नये मुखिया प्रतिमा देवी, गहिरी पंचायत से पूर्व मुखिया अनुपलाल यादव चुनाव जीत गए हैं। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 36 से अशद राजा चुनाव जीत गए हैं।खडडा पंचायत से पंचायत समिति पद पर नये नेहा खातून, उषा देवी, पश्चिमी नौतन पंचायत से समिति के पुराने मनोरमा देवी चुनाव जीत गई।जबकि इसी पंचायत से नये समिति शाबाना खातून, पूर्वी नौतन पंचायत से समिति फुलशहीबन खातून, राकेश वर्मा, धुमनगर पंचायत से समिति रीता देवी, खड्डा पंचायत के पुराने सरपंच पूनम देवी, पश्चिमी नौतन के पुराने सरपंच सुगान्ती देवी चुनाव जीत गई है।

मतदाताओं ने विकास को स्वीकारा और भ्रष्टाचार को नकारा

जगदीशपुर। नौतन प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव परिणाम कुछ अलग दिखा। मतदाताओं ने पकडिय़ा में निर्मला देवी और जमुनिया पंचायत में बसंत साह को उनके विकास के वादों पर भरोसा जताते हुए दूसरी बार कमान सौंप दी है।वही जगदीशपुर पंचायत की कमान पूर्व मुखिया के पुत्र वधू शाबरा खातून को मिली है।वही बैकुठवा पंचायत में मतदाताओं ने अफरोज नैयर ,झखरा पंचायत में प्रतिमा देवी व बरदाहा पंचायत में राजहरण कुमार को पहली बार कमान दिया है।

जीत के बाद घर-घर घूम प्रतिनिधियों ने दिया धन्यवाद

नौतन।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण के मतगणना में चुनाव जितने के बाद सभी प्रतिनिधि अपने-अपने पंचायत व क्षेत्र में भ्रमण कर जनता का आभार प्रकट किया। जनप्रतिनिधियों में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व सरपंच सहित जिला परिषद सदस्य भी घर-घर जाकर लोगों का मुंह मीठा कराया। इस दौरान क्षेत्र के विकास करने की बात कहीं। जीत सुनिश्चित होते ही जनप्रतिनिधी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान सभी प्रतिनिधि जनता से किए सभी वादों को पूरा करने का संकल्प भी लिया।

chat bot
आपका साथी