West champaran Panchayat Election 2021: शराब का नहीं होगा खेल, पकड़े जाने पर सीधे जेल

चुनाव की घोषणा और इसकी तैयारी के साथ ही इस धंधे पर विराम के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। विगत अगस्त माह में शराब के मामले में 219 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शराब से जुड़े 156 मामले दर्ज किए गए हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:38 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:38 AM (IST)
West champaran Panchayat Election 2021: शराब का नहीं होगा खेल, पकड़े जाने पर सीधे जेल
2018 में शराब के मामले में सबसे ज्यादा 1492 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। प्रतीकात्मक फोटो

बेतिया (पश्चिम चंपारण), जासं। इस बार पंचायत चुनाव में शराब पिलाकर वोट लेने वाले का मंसूबा कामयाब नहीं हो सकेगा। चुनाव में शराब का खेला नहीं चलेगा। शराब पीने वाले तो जेल जाएंगे ही वोटरों को लुभाने के लिए शराब पिलाने वालों को भी हवालात देखना पड़ेगा। चुनाव में शराब के खेल पर नकेल के लिए पुलिस कमर कस चुकी है। चुनाव की घोषणा और इसकी तैयारी के साथ ही इस धंधे पर विराम के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। विगत अगस्त माह में शराब के मामले में 219 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शराब से जुड़े 156 मामले दर्ज किए गए हैं। अगस्त माह में पुलिस 13,884 लीटर शराब जब्त की है।

वर्ष 18 में सबसे ज्यादा हुई थी गिरफ्तारी

विगत 5 वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2018 में शराब के मामले में सबसे ज्यादा 1492 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। वर्ष 2016 में शराब के 312 मामले दर्ज किए थे। पुलिस 526 लोगों को गिरफ्तार की थी। इस दौरान 10026 लीटर शराब जब्त की गई थी। वर्ष 2017 में 1054 कांड और 1397 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। वर्ष 2019 में 977 कांड दर्ज किया गया था और 1352 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। पिछले वर्ष 2020 में 1098 कांड दर्ज किए गए। जबकि 1340 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस 14377 लीटर शराब जब्त की थी। बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि चुनाव में शराब का इस्तेमाल कतई नहीं होने दिया जाएगा। शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। थानाध्यक्षों को भी शराबियों और इस धंधे से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

इस वर्ष हुई कार्रवाई (एक नजर में)

कांड - गिरफ्तारी- जब्त शराब (लीटर में)

जनवरी - 150 -195 - 809

फरवरी --118--142--980

मार्च --175--194--1754

अप्रैल--115--168--1142

मई--65--66--626

जून--165--230--5132

जुलाई--252--328--2332

अगस्त--156--219--1107

अहियापुर में शराब बरामद, मोतीझील से गिरफ्तार धंधेबाज को जेल

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने की पुलिस ने मिर्जापुर में झोपड़ीनुमा घर से 16 लीटर शराब जब्त की है। इस दौरान धंधेबाज फरार हो गया। मामले में धंधेबाज सरोज साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। नगर थाने की पुलिस ने मोतीझील पांडेय गली इलाके से शराब के साथ गिरफ्तार अमरजीत कुमार उर्फ मोनी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी