East Champaran : रोमांचक फुटबॉल मैच में पश्चिम बंगाल ने हरियाणा को 5-0 से हराया

East champaran पूर्वी चंपारण में सुरेंद्र कुमार सिंंह उर्फ मंगनी सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट में हरियाणा और पश्चिम बंगाल के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला हरियाणा की टीम पर बंगाल के खिलाड़ी मैच के शुरुआती दौर से ही हावी रहे।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 10:54 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 10:54 AM (IST)
East Champaran : रोमांचक फुटबॉल मैच में पश्चिम बंगाल ने हरियाणा को 5-0 से हराया
पीपरा में खिलाडिय़ों से परिचय करते जिप उपाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंंह। जागरण

पूर्वी चंपारण (पीपरा), जासं।  चकिया प्रखंड के सागर मधुडीह बुद्ध तालाब के किनारे नवनिर्मित खेल मैदान में चल रहे सात दिवसीय सुरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंगनी सिंह राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच दुर्गापुर फुटबॉल क्लब पश्चिम बंगाल बनाम हरियाणा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। दूसरे दिन दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। पहले हाफ में दुर्गापुर फुटबॉल क्लब ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए चार गोल की बढ़त बना ली, जिसमें जर्सी नंबर 16 वाले विदेशी खिलाड़ी आबू ने 14 वें मिनट में पहला गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलाई। फिर 18 वें मिनट में जर्सी नंबर 09 किशन ने दूसरा गोल किया। जर्सी नंबर 7 बिट्टू ने 24 वें मिनट में तीसरा गोल तथा खेल के 40 वें मिनट में जर्सी नंबर 12 राहुल ने चौथा गोल दाग दिया। दूसरी तरफ हरियाणा की टीम लक्ष्य को भेदने के लिए अंत तक संघर्ष करती दिखी। लेकिन सफलता उनके पाले में नहीं आई।

दूसरे हाफ में बंगाल टीम के जर्सी नंबर 11 चंदन ने पांचवां गोल दागकर टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी। इस तरह से दुर्गापुर फुटबॉल क्लब बंगाल ने पांच गोल के अंतर से हरियाणा फुटबॉल क्लब को करारी शिकस्त दी। इसी के साथ बंगाल ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। निर्णायक मंडली में मोहन कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, अरुण हंसदा एवं कैलाश प्रसाद थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मुखिया सीबी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधबार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें पश्चिम बंगाल दुर्गापुर का सामना ब्रावो एथलेटिक क्लब मोतिहारी से होगा। आज के मैच का मुख्य आकर्षण आइवरी कोस्ट नामक अफ्रीकी खिलाड़ी रहे जिनके शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इससे पूर्व टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला परिषद उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष कन्हैया सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर रोहित कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, पप्पू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, ई. मदन सिंह, सुभाष सिंह, सुरेंद्र सहनी, सुमन प्रसाद, मुखिया नागेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी