Weather Muzaffarpur: आज हल्की बारिश की संभावना, पूरी तैयारी के साथ घर से निकलें

कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण एवं हवा में नमी रहने के कारण उमस भरी गर्मी पड़ रही है। अगले दो दिनों के बाद इससे राहत मिलने की संभावना है। विगत एक सप्ताह से अधिकतम तापमान 34 एवं 35 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:43 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:43 AM (IST)
Weather Muzaffarpur: आज हल्की बारिश की संभावना, पूरी तैयारी के साथ घर से निकलें
उत्तर बिहार में कल तक तेज धूप और उमस भरी गर्मी रहने की संभावना।

मुजफ़्फरपुर/समस्तीपुर, जासं। जिला समेत पूरे उत्तर बिहार में कल तक अधिकतम तापमान बरकरार रहेगा। जबकि विभिन्न जिलों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की छिटपुट वर्षा होने की भी संभावना है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण एवं हवा में नमी रहने के कारण उमस भरी गर्मी पड़ रही है। अगले दो दिनों के बाद इससे राहत मिलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने बताा कि विगत एक सप्ताह से अधिकतम तापमान 34 एवं 35 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है। वही न्यूनतम तापमान भी 24 से 26 डिग्री के बीच तक रहा। अधिकतम तापमान 32.4 एवं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश की संभावना

मुजफ्फरपुर : अचानक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दिन में धूप निकली। दोपहर बाद अचानक बारिश हुई। डा.राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डा.ए सतार ने बताया कि अगले तीन दिनों यानी बुधवार तक आसमान मेें बादल छाए रहेंगे। दिन में धूप निकलेगी लेकिन हल्की बारिश होगी। उत्तर बिहार में एक दो जगह पर मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन धूप निकलेगी। उन्होंने कहा कि इस बीच 10 से 15 किलोमीटर की गति से पूरबा हवा चलेगी। अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अचानक मौसम ने करवट ली है। इसलिए हल्की बारिश की शुरुआत है।

chat bot
आपका साथी