शहर में 19 जगहों पर जलमीनार के लिए निगम ने मांगी जमीन

ग्राम पंचायतों के साथ शहरी क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री नल का जल योजना से घर-घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 04:37 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 04:37 AM (IST)
शहर में 19 जगहों पर जलमीनार के लिए निगम ने मांगी जमीन
शहर में 19 जगहों पर जलमीनार के लिए निगम ने मांगी जमीन

मुजफ्फरपुर : ग्राम पंचायतों के साथ शहरी क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री नल का जल योजना से घर-घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम सभी वार्डों में योजना का काम करेगा। कुछ वार्ड में योजना को लेकर जमीन की बाधा आ रही है। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने जिलाधिकारी से भूमि उपलब्ध कराने एवं एनओसी जारी कराने का अनुरोध किया है। डीएम को भेजे गए पत्र में नगर आयुक्त ने कहा कि 19 वार्डों में बोरिग व जलमीनार के लिए भूमि की बाधा आ रही है। इसमें कई भूमि बिहार सरकार, शिक्षा विभाग, पथ निर्माण विभाग, जिला परिषद आदि की है। बिना एनओसी यहां जलमीनार स्थापित नहीं की जा सकती है।

इन स्थलों पर जलमीनार का होगा निर्माण

नगर आयुक्त के पत्र के अनुसार वार्ड एक में दो जगहों नथुनी भगत उच्च विद्यालय परिसर व वाल्मिकी कालोनी पथ निर्माण परिसर में जलमीनार व बोरिग का कार्य किया जाएगा। वहीं, वार्ड दो में भी चांदनी चौक व देवरिया रोड में पंचदेव मंदिर के सामने, पांच में कस्टम आयुक्त कार्यालय के पश्चिम, छह में दो स्थानों नूरी मस्जिद दर्जी टोला के पास व हजरत अली लेन में, सात में ब्रह्मपुरा रेलवे गुमटी के पास हनुमान मंदिर परिसर व आनंदपुरी पूर्वी छोर पर, 15 में सूर्य मंदिर सामुदायिक भवन व लकड़ीढाही चौक बांध के उत्तर, 16 में भी दो स्थानों बालूघाट में चंद्रप्रकाश राणा के घर के पास व लकड़ीढाही चौक के पास, 22 में भारत माता मंदिर कैंपस व 44 में बनारस बैंक चौक स्थित अग्निशमन कार्यालय परिसर में, 42 में दो स्थानों मालीघाट में पुरानी नाका के बगल में व तीन कोठिया में, 46 में खादी भंडार गौशाला परिसर और वार्ड 49 में बेला आर्य समाज भवन में जलमीनार एवं बोरिग का कार्य होगा।

chat bot
आपका साथी