कटरा में बसघट्टा डायवर्सन पर चढ़ा पानी, चलने लगी नाव

बागमती के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 03:04 AM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 03:04 AM (IST)
कटरा में बसघट्टा डायवर्सन पर चढ़ा पानी, चलने लगी नाव
कटरा में बसघट्टा डायवर्सन पर चढ़ा पानी, चलने लगी नाव

मुजफ्फरपु : बागमती के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से कई मुख्य सड़कों पर पानी चढ़ गया। कटरा में बागमती नदी पर स्थित पीपा पुल के एप्रोच पथ डूब जाने से आवागमन बाधित हो गया। अचानक जलस्तर में वृद्धि के साथ ही कई मार्ग बाधित हो गए। प्रखंड मुख्यालय के मार्ग में पीपा पुल अवरुद्ध होने से आवागमन ठप पड़ गया। उधर, गंगेया स्थित पीपा पुल पर खतरा बढ़ गया है। पुल का दोनों किनारा पानी से भर गया है जिससे पुल के बहने का खतरा उत्पन्न हो गया है। बसघटृा के उत्तरी भाग स्थित डायवर्सन पर तीन फीट पानी चढ़ गया जिसके बाद नाव परिचालन का शुरू कर दिया गया है। डुमरी-खंगुरा मार्ग में शाखो मार्ग पर लगभग 50 फीट में पानी बहने लगा जिससे यातायात बाधित हो गया। बर्री-तेहवारा मार्ग में चार फीट पानी बहने लगा। यहां नाव की व्यवस्था की गई है। चंगेल-शहनौली के बीच लीलजा नदी में पानी भर जाने से आवागमन ठप पड़ गया है।

बकुची, माधोपुर, अंदामा, पतांरी, नवादा आदि में साग- सब्जी की खेती डूब गई। बसघटृा में नव निर्मित पुल का एप्रोच पथ तैयार नहीं होने से यातायात पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। इस मार्ग से प्रखंड की 14 पंचायतों का आवागमन जुड़ा हुआ है। पहुंच पथ शीघ्र नहीं बना तो यातायात की गंभीर समस्या खड़ी हो जाएगी। बाढग्रस्त कटरा प्रखंड की खेती दांव पर लग गई। अबतक किसानों को धान का बिचड़ा गिराने का भी अवसर नहीं मिला। ऐसे में बाढ़ आ जाती है तो किसानी पर संकट आ जाएगा। इस कारण किसानों को चिंता सता रही है।

chat bot
आपका साथी