बकुची पीपा पुल का संपर्क पथ डूबा, बसघट्टा डायवर्सन ध्वस्त

चक्रवाती तूफान के कारण लगातार हुई तेज बारिश से बागमती के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 03:09 AM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 03:09 AM (IST)
बकुची पीपा पुल का संपर्क पथ डूबा, बसघट्टा डायवर्सन ध्वस्त
बकुची पीपा पुल का संपर्क पथ डूबा, बसघट्टा डायवर्सन ध्वस्त

मुजफ्फरपुर :चक्रवाती तूफान के कारण लगातार हुई तेज बारिश से बागमती के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कटरा के बकुची में बागमती पर स्थित पीपा पुल का पहुंच पथ डूब गया है जिससे आवागमन ठप पड़ गया। वहीं बसघटृा डायवर्सन ध्वस्त हो गया जिससे कटरा उत्तरी भाग की 16 पंचायतों का सड़क संपर्क भंग हो गया। लगातार हो रही बारिश से कटरा का लाइफ लाइन पीपा पुल के पहुंच पथ पर पानी चढ़ जाने से आवागमन ठप पड़ गया। इस कारण शनिवार को कटरा सीएचसी आए गंगेया, तेहवारा, बुधकार आदि गांव के लोगों को वाया जारंग 30 किमी की दूरी तय कर लौटना पड़ा। उधर, बसघटृा का वैकल्पिक डायवर्सन मार्ग पानी के दबाव के कारण ध्वस्त हो गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। विदित हो कि पीडब्ल्यूडी मार्ग में स्थित बसघटृा के पास नवनिर्मित पुल बन कर तैयार है, लेकिन एक तरफ का पहुंच पथ नहीं बना है जिससे यात्री डायवर्सन से ही गुजरते थे। उसके ध्वस्त होने से कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है जिससे यातायात जारी रहे। पीपा और डायवर्सन के बंद होने से उत्तरी कटरा के 16 पंचायत के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है। उत्तर के यजुआर, खंगुरा, नगवारा, कटाई, चंगेल, बंधपुरा, बेलपकौना, बर्री, तेहवारा, लखनपुर, पहसौल, बसघटृा आदि पंचायत की लगभग दो लाख की आबादी प्रभावित हुई है। पीपा संचालक ने बताया कि आवागमन चालू करने के लिए शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पहुंच पथ पर डालने के लिए चचरी का निर्माण शुरू भी कर दिया। अबतक प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पीपा चालू होने के बाद भी डायवर्सन पर नाव के सिवा कोई विकल्प नहीं है। दूसरी तरफ नौका परिचालन में ज्यादा दबाव बढ़ने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पिछले वर्षो में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं ंजिसमें कई जानें गई हैं।

chat bot
आपका साथी