सदर अस्पताल में एक लाख वैक्सीन रखने की क्षमता का लगा वाल्क इन कूलर

सिविल सर्जन डा. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि वाल्क इन कूलर कोरोना वैक्सीन रखने के लिए लगाया गया है। इसमें एक लाख तक वैक्सीन के डोज रखे जा सकते हैं। यहां से चार जिलों वैशाली सीतामढ़ी शिवहर व मुजफ्फरपुर को वैक्सीन की आपूर्ति होगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 01:57 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 01:57 PM (IST)
सदर अस्पताल में एक लाख वैक्सीन रखने की क्षमता का लगा वाल्क इन कूलर
पुराने महिला वार्ड में लगी वाल्क इन कूलर, चार जिलों की रखी जाएगी वैक्सीन।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। सदर अस्पताल में एक लाख वैक्सीन रखने की क्षमता वाला वाल्क इन कूलर लगाया गया। इसका शुभारंभ करते हुए सिविल सर्जन डा. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि वाल्क इन कूलर कोरोना वैक्सीन रखने के लिए लगाया गया है। इसमें एक लाख तक वैक्सीन के डोज रखे जा सकते हैं। यहां से चार जिलों वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर व मुजफ्फरपुर को वैक्सीन की आपूर्ति होगी। नई यूनिट में मानक के अनुरूप तापमान पर वैक्सीन को रखा जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.एके पांडेय ने कहा कि पहले से सदर अस्पताल परिसर में एक वाल्क इन कूलर है जिसमें कोरोना वैक्सीन से लेकर तमाम तरह की वैक्सीन रखी जाती है। नई मशीन लग जाने से सहूलियत होगी। मालूम हो कि नई मशीन सदर अस्पताल के पुराने महिला वार्ड में बने वैक्सीनेशन सेंटर में इंस्टाल की गई है। मौके पर शहरी टीकाकरण प्रभारी डा. शंभू कुमार, केयर इंडिया के जिला कोर्डिनेटर सौरभ तिवारी, यूएनडीपी के वैक्सीन मैनेजर अजय कुमार, राजीव कुमार, सहायक मनीष कुमार, डाटा सहायक लवली कुमारी, टेक्नीशियन मो. साजिद आदि उपस्थित रहे। 

साईं की रसोई टीम को किया गया सम्मानित

जासं, मुजफ्फरपुर : दो सौ दिनों से सदर अस्पताल के सामने साईं की रसोई का संचालन कर रहे युवाओं को रविवार को सम्मानित किया गया। सेवादार मंच व सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान की ओर से रामबाग में सम्मानित किया गया। साई सेवादार अविनाश कुमार ने सार्ई की रसोई टीम के संस्थापक प्रकाश गुप्ता, रीमा कुमारी, सुमित कुमार, विकास कुमार, धीरज कुमार, पप्पु गुप्ता, सोनू आदि को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता इं.नरेंद्र सिंह व संचालन सुनील कुमार ने किया। मौके पर लोक गायिका अनिता कुमारी, पंकज सिंह, भोला रजक, रंजन पटेल, अजय कुमार ठाकुर, आरके जोशी समेत अन्य थे।

रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर किया योगदान

जासं, मुजफ्फरपुर : मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा रविवार को केजरीवाल हास्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 13 महिलाओं ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। इसमें ओ-पाजिटिव एवं बी-पाजिटिव लोगों ने भी अपना रक्तदान किया तथा दो लोगों को उसी समय डोनर कार्ड देकर रक्त उपलब्ध भी कराया गया। रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। बिहार रक्तदान महादान के संयोजक ङ्क्षप्रसु मोदी ने रक्तदाताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चमरिया आइपीपी प्रीति पोद्दार, अध्यक्षा प्रियंका तुलस्यान, सचिव संगीता गोयंका, कार्यक्रम संयोजिका मेघा सिस्का, प्रीति अग्रवाल, सविता वर्मा, ङ्क्षबदु माखडिय़ा, मंजू अग्रवाल, आलोक माखडिय़ा, आकाश कंदोई, अमित खेमका,कृष्ण कुमार ड्रोलिया मौजूद थे।  

chat bot
आपका साथी