शिवहर जिला बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए मतदान शुरू

सुबह नौ बजे की बजाए 15 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ। अधिवक्ता अजय कुमार ने सबसे पहले विभिन्न पदों के लिए बैलेट पेपर लिया। हालांकि अधिवक्ता अवध किशोर सिंह ने सबसे पहले मतदान किया। मतदान को लेकर सुबह से ही गहमागहमी है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:44 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:44 AM (IST)
शिवहर जिला बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए मतदान शुरू
व्यवहार न्यायालय के सभागार में प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मतदान शुरू। फोटो- जागरण

शिवहर, जासं। प्रशासनिक व्यवसथा के बीच शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के 24 पदों के लिए के लिए मतदान शुरू हुआ। शिवहर व्यवहार न्यायालय के सभागार में प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस बल तथा चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए वरिष्ठ अधिवक्ता चेतनारायण तिवारी की मौजूदगी में मतदान शुरू हुआ। सुबह नौ बजे की बजाए 15 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ। अधिवक्ता अजय कुमार ने सबसे पहले विभिन्न पदों के लिए बैलेट पेपर लिया। हालांकि, अधिवक्ता अवध किशोर सिंह ने सबसे पहले मतदान किया। मतदान को लेकर सुबह से ही गहमागहमी है। तीन बजे मतदान का समापन होगा। वहीं मतदान बाद देर शाम चुनाव परिणाम भी घोषित किया जाएगा। जिला बार एसोसिएशन के 24 पदों के लिए हो रहे मतदान में 192 वोटर 37 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

बहुत रोचक हो रहे मुकाबले

बताते चलें कि, अध्यक्ष पद पर एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार का मुकाबला अवध किशोर सिंह व शैलेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार, ओमप्रकाश मिश्र, नागेंद्र शरण व अभय कुमार, महासचिव पद पर निवर्तमान महासचिव दिलीप कुमार, मधुकांत पांडेय, शशि सुमन, धर्मेंद्र कुमार और अमरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए वैद्यनाथ सिंह, राकेश कुमार मिश्र, दयाशंकर मिश्र, मुन्ना कुमार तिवारी, विपिन कुमार सिंह और गणेश पटेल, सहायक सचिव पद के लिए रामगोविंद राम, अजय कुमार सिंह, नरेश कुमार साहनी, अशोक कुमार और अखिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार सिंह व योगेंद्र साह, निगरानी पद के लिए राजीव कुमार पांडेय, कृष्ण कुमार झा, अजीत कुमार झा व अजय कुमार मैदान में है। वहीं अंकेक्षक पद पर राजेश कुमार मिश्र व कार्यकारिणी के सात पदों के लिए कुमोद कुमार वर्मा, जितेंद्र कुंवर, रजनी कुमार वर्मा, नीरज कुमार तिवारी, नवीन कुमार, नरेंद्र कुमार और नरेंद्र किशोर मिश्र निर्विरोध चुने जा चुके हैं। लिहाजा इन पदों के लिए मतदान नहीं हो रहा है। 

chat bot
आपका साथी