यूजीसी की ओर से बिना परीक्षा लिए छात्रों को प्रमोट करने का वायरल पत्र फर्जी निकला

यूजीसी की ओर से सचिव ने इसको लेकर पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर यूजीसी ने बिना परीक्षा लिए छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने को लेकर कोई दिशानिर्देश नहीं दिया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:11 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:11 AM (IST)
यूजीसी की ओर से बिना परीक्षा लिए छात्रों को प्रमोट करने का वायरल पत्र फर्जी निकला
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पैड पर फर्जी पत्र हुआ था वायरल।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। विश्वविद्यालय और कॉलेजों में अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्य छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट करने का वायरल पत्र फर्जी है। यूजीसी की ओर से सचिव ने इसको लेकर पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर यूजीसी ने बिना परीक्षा लिए छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने को लेकर कोई दिशानिर्देश नहीं दिया है। शरारती तत्वों ने सचिव का हस्ताक्षर कॉपी कर यूजीसी के पैड पर फर्जी निर्देश जारी कर अफवाह फैलाया है। इससे छात्र उहापोह में थे कि बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा या नहीं। इस बीच यूजीसी ने इस सूचना को फर्जी बताकर खंडन कर दिया। पत्र में यह भी कहा गया है कि इस महामारी के समय में बिना प्रमाण के कोई भी सूचना इंटरनेट मीडिया पर शेयर करने से बचना चाहिए। वायरल पत्र में यह कहा गया था कि विश्वविद्यालय स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करें। साथ ही इसकी तैयारी शुरू करने को कहा गया था। हालांकि, विवि की ओर से इसको लेकर अबतक कोई पत्र जारी नहीं किया गया था। कहा गया है कि अभी परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने और सरकार के निर्देश के बाद पत्र जारी किया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी