मुजफ्फरपुर में वायरल डिजीज का बढ़ा प्रकोप, सभी उम्र के लोग हो रहे शिकार

एसकेएमसीच में पहुंच रहे सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार व बदन दर्द से पीडि़त लोग। सदर व निजी अस्पतालों में भी इससे ग्रसित सभी उम्र के लोग नित्य पहुंच रहे हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 03:13 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 03:13 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में वायरल डिजीज का बढ़ा प्रकोप, सभी उम्र के लोग हो रहे शिकार
मुजफ्फरपुर में वायरल डिजीज का बढ़ा प्रकोप, सभी उम्र के लोग हो रहे शिकार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मौसम में हो रहे बदलाव से वायरल डिजीज का प्रकोप बढऩे लगा है। इससे सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार व बदन दर्द से पीडि़त लोगों की संख्या बढ़ गई है। एसकेएमसीएच से लेकर सदर व निजी अस्पतालों में इससे ग्रसित सभी उम्र के लोग नित्य पहुंच रहे हैं। इसमें बच्चों की संख्या अधिक है।एसकेएमसीएच में शिशु एवं मेडिसिन वार्ड मरीजों से पटने लगे हैं।

 रविवार को इससे पीडि़त दो दर्जन से अधिक मरीज इमरजेंसी में इलाज को पहुंचे। इसमें नौ को भर्ती किया गया। औषधि विभाग के वरीय चिकित्सक सतीश कुमार सिंह व शिशु रोग विभाग के डॉ. जेपी मंडल ने बताया कि मौसम में बदलाव के समय वायरल का सर्वाधिक खतरा रहता है। ये बीमारी संक्रमण से होती है। इससे पीडि़त मरीज पांच से सात दिन तक परेशान रहता है। इसमें तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

वायरल बुखार के लक्षण

-तेज बुखार व जोड़ों में दर्द

-आंख लाल होना

-नाक के पास खुजलाहट

- गले में खरास

-हल्की सर्दी व लगातार छींक आना।

 एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ. एसके शाही कहते है कि कुछ दिनों से सर्वाधिक मरीज वायरल बुखार से पीडि़त होकर पहुंच रहे हैं। मेडिसिन एवं शिशु रोग विभाग के चिकित्सकों को अलर्ट किया गया है।

chat bot
आपका साथी