मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल के पटना आवास समेत कई ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी

डीटीओ रजनीश लाल के यहां छापेमारी में 48 लाख नकदी व सोने का बिस्कूट व एक पिस्टल जब्तमुजफ्फरपुर के साथ-साथ छपरा के भी अतिरिक्त प्रभार में चल रहे थे रजनीश लाल कई तरह के जमीन के कागजात विजिलेंस को हाथ लगे है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 01:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 01:00 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल के पटना आवास समेत कई ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी
मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल पर कार्रवाई शुरू। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल के पटना आवास समेत कई ठिकानों पर गुरुवार को विजिलेंस ने छापेमारी की। एक साथ सभी जगहों पर कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया। बताया गया कि पटना के कंकड़बाग स्थित उनके आवास से 48 लाख रुपये नकदी व सोने का बिस्कूट समेत अन्य कीमती सामान जब्त किए गए है। यहां से एक पिस्टल भी टीम को हाथ लगी है। इसके बाद एक टीम मुजफ्फरपुर के एमआइटी स्थित किराये के मकान में रह रहे डीटीओ के घर पर छापेमारी कर रही है। यहां भी लाखों में नकदी मिलने की बात सामने आई है। कई तरह के जमीन के कागजात विजिलेंस को हाथ लगे है। हालांकि विजिलेंस अधिकारियों की तरफ से इस मामले में अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। सिर्फ इतना ही कहा गया कि पटना समेत कई जगहों पर कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद डिटेल्स जानकारी दी जाएगी। बता दें कि रजनीश लाल मुजफ्फरपुर डीटीओ के साथ-साथ छपरा डीटीओ के प्रभार में भी चल रहे है। दो जगहों पर तैनाती होने के कारण काफी संपत्ति अर्जित करने की बात सामने आई है। इन सभी बिंदुओं पर विजिलेंस की टीम अभी जांच कर कार्रवाई में जुटी है।

chat bot
आपका साथी