दरभंगा जंक्शन पर पार्सल में हुए विस्फोट के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बढ़ी सतर्कता

सामान बुक कराने वाले व्यापारियों से मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ पूरा पता लिया जा रहा। ताकि किसी तरह की बात होने पर उक्त व्यक्ति को आसानी से पता लगाया जा सके। पार्सल इंचार्ज ने अधीनस्थ पार्सल कर्मियों को किया सतर्क।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:36 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:36 AM (IST)
दरभंगा जंक्शन पर पार्सल में हुए विस्फोट के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बढ़ी सतर्कता
दरभंगा जंक्शन पर पार्सल में हुए विस्फोट के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बढ़ी सतर्कता।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। दरभंगा रेलवे स्टेशन आए पार्सल में एक कपड़े की गठिए विस्फोट मामले को लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन का पार्सल विभाग भी पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। सामान बुक कराने वाले व्यापारी का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड के साथ पूरा पता लिया जा रहा है। ताकि किसी तरह की बात होने पर उक्त व्यक्ति को आसानी से पता लगाया जा सके। दरभंगा स्टेशन के पार्सल कांड की एटीएस जांच शुरू होने के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन के पार्सल इंचार्ज सुरेंद्र कुमार पांडेय ने भी अपने अधीनस्थों को पार्सल बुक करने के समय विशेष निगरानी रखने को कहा है। पार्सल बुक करने वालों के पता का सत्यापन करने के बाद ही सामान ट्रेनों तक पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी द्वारा भी 24 घंटे सतत निगरानी रखी जाती है।

पार्सल के पास स्कैनर मशीन जरूरी

रेलवे का दुर्भाग्य कहिए या पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों के सोच में कमी कहिए, पार्सल से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से प्रतिदिन लाखों रुपये की आमदनी होती है। लेकिन पूर्व मध्य रेल के किसी भी रेलवे स्टेशन के पार्सल में स्कैनर मशीन नहीं लगाए गए हैं। रेलवे अगर इस मशीन को लगा दें तो पार्सल से गलत समान बुक करने पर तुरंत पता चल जाएगा और प्रारंभिक स्टेज में रेल अधिकारी उस सामान को बुक नहीं करेंगे। इससे रेल क्षेत्र में विस्फोट आदि पर पूरी तरह विराम लग जाएगी। लेकिन अभी तक रेलवे ने ऐसी योजना नहीं बनाई है। इसका नतीजा है कि, कभी पार्सल से गौव मांग की बुकिंग करा दी जाती है तो कभी दरभंगा स्टेशन के पार्सल में विस्फोट की घटना घट रही।

chat bot
आपका साथी