बिना अनुमति प्रचार कर रहे वाहन को किया जब्त

बोचहां प्रखंड क्षेत्र में क्षेत्र भ्रमण के दौरान सीओ ने बिना अनुमति चल रहे चुनाव प्रचार वाहन को जब्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:05 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:05 AM (IST)
बिना अनुमति प्रचार कर रहे वाहन को किया जब्त
बिना अनुमति प्रचार कर रहे वाहन को किया जब्त

मुजफ्फरपुर: बोचहां प्रखंड क्षेत्र में क्षेत्र भ्रमण के दौरान सीओ ने बिना अनुमति चल रहे चुनाव प्रचार वाहन को जब्त किया। इसे लेकर हथौड़ी थाने में दो लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सीओ वीरेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि वे क्षेत्र भ्रमण पर थे। चुनाव प्रचार कर रहे वाहन से उन्होंने प्रचार प्रसार को ले प्राधिकृत पदाधिकारी के कागजात की माग की तो चुनाव प्रचार कर रहे लोग फरार हो गए। सीओ ने प्रचार वाहन संख्या बीआर जीरो 6 पीडी 4216 को अंचल गार्ड से जब्त कराकर हथौड़ी थाने के हवाले कर दिया। इस मामले में इसी थाना के बरहेता गंगाराम निवासी मो इदरीश खां के पुत्र मो नूर खां उर्फ मुन्ना खां और जय नारायण यादव के पुत्र सुनील कुमार पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

शराब व रुपये बांटने की शिकायत पर होगी कार्रवाई

सरैया थाना परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने की। एसडीपीओ ने कहा कि जहा कहीं से रुपये एवं शराब बाटने की खबर आएगी, संबंधित प्रत्याशियों पर कानूनी कारवाई होगी। किशोर कुणाल ने जलजमाव वाले मतदान केंद्र की ओर ध्यान आकíषत करते हुए कहा कि जीवित्पुत्रिका व्रती का ख्याल रखते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मतदान कराएं। एसडीओ ब्रजेश कुमार ने कहा कि शत-प्रतिशत एवं शातिपूर्ण मतदान संपन्न कराना हम सभी का कर्तव्य है। मौके पर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ,रामप्रवेश सहनी, विपिन शाही, राजेश मालाकार, मो. खुर्शीद आलम, जूली कुमारी, प्रभा देवी, अन्नू सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी