धनतेरस-दीपावली में बरसेगा धन, अब तक 55 करोड़ रुपये के वाहनों की हो चुकी बुकिग

धनतेरस-दीपावलीमें इस बार भी धन बरसेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:43 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 01:43 AM (IST)
धनतेरस-दीपावली में बरसेगा धन, अब तक 55 करोड़ रुपये के वाहनों की हो चुकी बुकिग
धनतेरस-दीपावली में बरसेगा धन, अब तक 55 करोड़ रुपये के वाहनों की हो चुकी बुकिग

मुजफ्फरपुर : धनतेरस-दीपावलीमें इस बार भी धन बरसेगा। मारुति, हुंइड, टोयटा, महिद्रा, किया, टाटा मोटर सहित अन्य छोटे-बड़े करीब दो हजार वाहनों के विभिन्न ब्रांडों की एडवांस बुकिग हो चुकी है। महिद्रा राधा-हरि एजेंसी में अभी तक 600 वाहनों की बुकिग हो चुकी है। इसमें ग्राहकों की सबसे अधिक च्वाइस स्कार्पियो व बोलेरो की है। एक्सयूवी-700 की नई लांचिग के से इसकी काफी डिमांड है। कंपनी उतनी गाड़ियां आपूर्ति करने में ही अक्षम हो रही।

राधा-हरि महिद्र एजेंसी के सेल्समैन इंद्रजीत कुमार ने बताया कि प्रतिदिन महिद्रा की 10 गाड़ियों की बुकिग हो रही। 20 से 25 हजार तक की छूट दी जा रही है। अभी तक वाहन बाजारों में 55 करोड़ रुपये का व्यवसाय हो चुका है। विभिन्न एजेंसियों में प्रतिदिन करीब 50 बड़ी व 50 छोटी गाड़ियों की प्रतिदिन बुकिग हो रही है। वाहनों की विभिन्न कंपनियां आपूर्ति कराने में सक्षम नहीं हो पा रहीं। वाहनों की चिप नहीं मिलने से कई वाहन कपंनियों को नया माडल बाजार में उतारने में दिक्कत हो रही। नार्थ बिहार हीरो के सीईओ अमर सिंह ने बताया कि हीरो बाइक के सारे माडल उपलब्ध हैं। अब तक 20 वाहनों की एडवांड बुकिग हो चुकी हैं। मारुति के राहुल कुमार ने बताया कि बड़ी गाड़ियों में 300 की अग्रिम बुकिग हो चुकी है। सभी वाहनों पर 15 से 20 हजार रुपये का आफर दिया जा रहा है। इसमें मारुति के वैगन-आर, स्विफ्ट आदि पेट्रोल गाड़ियों की डिमांड अधिक हैं। पेट्रोल के दाम अधिक होने के बाद भी ग्राहक पेट्रोल गाड़ियों को अधिक पसंद कर रहें। वहीं फोर्ड गाड़ी की एजेंसी मुजफ्फरपुर में बंद हो जाने इसके शौकीन पटना, लखनऊ, दिल्ली आदि से बुकिग करा रहे हैं। अन्य सभी एजेसियों की भी 300 से 400 गाड़ियों की बुकिग हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी