मानविकी संकायों का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण, एक भी शिक्षक नहीं मिले उपस्थित

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय ने गुरुवार को मानविकी संकायों का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 01:53 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 01:53 AM (IST)
मानविकी संकायों का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण, एक भी शिक्षक नहीं मिले उपस्थित
मानविकी संकायों का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण, एक भी शिक्षक नहीं मिले उपस्थित

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय ने गुरुवार को मानविकी संकायों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं मिले। कुलपति ने इसपर नाराजगी व्यक्त की और कुलसचिव को निर्देश दिया कि ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर उनसे कारण पूछें। यदि संतोषप्रद उत्तर नहीं मिलता है तो इनपर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि शिकायत मिली थी कि विभाग बंद रहते हैं और शिक्षक नहीं आते। गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे जब वे अचानक विभागों में पहुंचे तो कई विभागों में ताला जड़ा हुआ था वहीं जो खुले भी थे उनमें एक भी शिक्षक नहीं थे। परसियन विभाग और उर्दू विभाग में ताला जड़ा हुआ था। संस्कृत विभाग में भी एक भी शिक्षक मौजूद नहीं थे। वहीं अंग्रेजी में विभागाध्यक्ष एवं एक शिक्षक थे। छात्र बाहर थे पर कक्षाएं नहीं चल रहीं थीं। कुलानुशासक ने कहा कि संध्या चार बजे तक शिक्षकों और कर्मचारियों को विभाग में रहने को लेकर पहले ही निर्देश जारी किया जा चुका है। इसके बाद भी लगातार लापरवाही बरती जा रही है।

-------------- विद्यार्थियों के नहीं आने का हवाला देते शिक्षक, स्वयं रहते गायब :

विश्वविद्यालय के पीजी विभागों और कालेजों में कई वरीय शिक्षक विद्यार्थियों के कक्षाओं में नहीं आने की बात कहते हैं। वे अक्सर दिन स्वयं संस्थान में नहीं पहुंचते। कई शिक्षक तो मुख्यालय से दूर रह रहे हैं। वे सप्ताह में एक दिन आकर हाजिरी बना रहे हैं। इसपर कुलपति ने कहा कि अब लगातार विभागों का नियमित औचक निरीक्षण किया जाएगा। इसमें बिना सूचना अनुपस्थित मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि बिना अनुमति लिए कोई भी शिक्षक या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

chat bot
आपका साथी