टीकाकरण एक्सप्रेस से मिल रहा हर घर टीका, युवाओं ने ऑन स्पॉट निबंधन करा ली वैक्सीन

शहर में टीकाकरण का कवरेज बढ़ाने के लिए पांच टीका एक्सप्रेस कई मोहल्ले में गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 01:24 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 01:24 AM (IST)
टीकाकरण एक्सप्रेस से मिल रहा हर घर टीका, युवाओं ने ऑन स्पॉट निबंधन करा ली वैक्सीन
टीकाकरण एक्सप्रेस से मिल रहा हर घर टीका, युवाओं ने ऑन स्पॉट निबंधन करा ली वैक्सीन

मुजफ्फरपुर : शहर में टीकाकरण का कवरेज बढ़ाने के लिए पांच टीका एक्सप्रेस कई मोहल्ले में गया। वहां ऑन स्पॉट निबंधन कराने वाले युवा के साथ वरीय नागरिक व दिव्यांग को टीका लगाया गया। इस काम में स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया की टीम का पूरा सहयेाग मिला। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार पांडेय ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पांच टीका एक्सप्रेस से टीकाकरण किया जा रहा है। टीका एक्सप्रेस में युवा जरूरी कागजात देंगे। इसके बाद उनका ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीका दिया जाएगा। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को केयर इंडिया टीम के सहयोग से घर पर जाकर टीका दिया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड 31में प्राथमिक विद्यालय दास टोला पर लगे शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता जीवेश कुमार व वार्ड पार्षद रूपम कुमारी ने लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। वार्ड नं 40 मे वार्ड पार्षद अब्दुल बाकी ने हर घर जाकर लोगों को जागरूक किया। इनके साथ महानगर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह जिला शांति समिति सदस्य पाले खान, अफरीदी रहमान, मो. इमरान, डॉली खातून आदि थे। इस अभियान में बडी संख्या में लोगों ने टीका लिया।

टीका एक्सप्रेस से छह दिनों में 1329 लोगों को मिला टीका

जिला प्रतिरक्षण विभाग की ओर से पांच टीका एक्सप्रे से छह दिनों में1329 लोगों को टीका दिया गया है। जानकारी के अनुसार 1284 लोगों को प्रथम डोज तथा 45 लोगों को सेकेंड डोज का टीका लगा। जिसमें 4 जून को 78 लोगों ने प्रथम डोज तथा दो लोगों ने दूसरा डोज लिया है। 5 जून को प्रथम डोज 278 दूसरा डोज दो, 7 जून को 174 ने प्रथम और 26 लोगों ने दूसरा डोज, 8 जून को 293 लोगों ने प्रथम और 6 लोगों ने दूसरा डोज तथा 9 जून को 253 लोगों ने प्रथम तथा 7 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। यह अभियान नियमित जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी