17 को टीककरण का महाअभियान, 1.20 लाख लोगों दी जाएगी वैक्सीन

बेतिया। कोरोना टीकाकरण का महाअभियान 17 सितंबर को है। इसकी सफलता के लिए विभागीय कवायद तेज कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:21 PM (IST)
17 को टीककरण का महाअभियान, 1.20 लाख लोगों दी जाएगी वैक्सीन
17 को टीककरण का महाअभियान, 1.20 लाख लोगों दी जाएगी वैक्सीन

बेतिया। कोरोना टीकाकरण का महाअभियान 17 सितंबर को है। इसकी सफलता के लिए विभागीय कवायद तेज कर दी गई है। शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए टीम बनाई गई है। टीम में सिविल सर्जन से लेकर कि केयर इंडिया के अधिकारियों तक को शामिल किया गया है। हर अधिकारी को एक- एक प्रखंड आवंटित करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण की जिम्मेवारी दी गई है। सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि 17 सितंबर को आयोजित होने वाला महाअभियान अब तक का सबसे बड़ा अभियान होगा। 1 लाख 20 हजार से अधिक टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। शहर से गांव तक में 300 से अधिक टीकाकरण सत्र बनाए जाएंगे और लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस माह लगातार अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों से फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है। 100 लाभार्थी पर एक वेरिफिकेशन कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।

------

इनसेट

कौन से अधिकारी, किस प्रखंड की संभालेंगे कमान

कोरोना टीकाकरण के लिए 17 सितंबर को आयोजित होने वाले महाअभियान की सफलता के लिए प्रखंड स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। सिविल सर्जन द्वारा जारी पत्र के अनुसार सीएस स्वयं लौरिया में तैनात रहेंगे। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बेतिया जबकि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी नरकटियागंज की कमान संभालेंगे। अपर उपाधीक्षक सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी संचारी रोग मधुबनी, पिपरासी, भितहा एवं ठाकरा की मॉनिटरिग करेंगे। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मझौलिया, जिला लेखा प्रबंधक मैनाटाड़, ईपीडीमयोलॉजिस्ट रामनगर, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक जिला स्वास्थ्य समिति बगहा एक, जिला गुणवत्ता समन्वय गौनाहा, डीआरयू केयर इंडिया चनपटिया, एसएमओ डब्ल्यूएचओ नौतन, कार्यक्रम समन्वयक चाई बैरिया, एफएलसी एनसीडी सेल योगापट्टी, डीटीआरएफ केयर इंडिया सिकटा एसएमसी यूनिसेफ को बगहा दो की जिम्मेवारी दी गई है। सभी अधिकारियों को अपनी देखरेख में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी