West Champaran: बगहा में शहरी गरीबों के पक्के आवास का सपना जल्द होगा पूरा, 1.20 करोड़ आवंटित

पश्चिम चंपारण के बगहा में 870 परिवारों को वर्ष 2019 में दिया गया था वर्क ऑर्डर दूसरी किस्त का था इंतजार 970 परिवारों को आवास स्वीकृत अगले आवंटन के साथ ही शुरू हो जाएगा निर्माण कोविड-19 महामारी के बीच गरीबों के लिए राहत की सूचना

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 02:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 02:21 PM (IST)
West Champaran: बगहा में शहरी गरीबों के पक्के आवास का सपना जल्द होगा पूरा, 1.20 करोड़ आवंटित
पश्‍च‍िम चंपारण के बगहा में शहरी गरीबों को जल्‍द म‍िलेगा आवास। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पश्‍च‍िम चंपारण, जासं। शहरी गरीबों के पक्के आवास का सपना जल्द पूरा होगा। इसके लिए 1.20 करोड़ आवंटित किया गया है। शहरी गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए सरकार ने पहल की थी। जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करते हुए सभापति जरीना खातून के नेतृत्व में शिविर का आयोजन कर वर्ष 2019 में 870 लोगों को वर्क ऑर्डर दिया गया। इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण काम बाधित हुआ। कुछ मामलों में राशि के अभाव के कारण काम पर ब्रेक लग गया। अब सभापति और कार्यपालक पदाधिकारी डाॅ. अमित कुमार की पहल पर नगर एवं आवास विभाग ने 1.20 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिए हैं। इस राशि को विभाग के लेखापाल द्वारा लाभुकों के खाते में भेजने का काम शुरू कर दिया गया है।

कोविड संक्रमण के बीच यह खबर राहत भरी है कि सभी परिवारों के पक्के आवास का सपना पूरा होगा। सभापति ने बताया कि अब तक कुल 1800 गरीबों के लिए आवास को स्वीकृति प्रदान की गई। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शिविर के माध्यम से 870 लोगों को वर्क आर्डर दिया जा चुका है। अब राशि उपलब्ध होने पर वर्क आर्डर वालों को प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार व पहली किस्त का उठाव कर चुके लाभुकों को द्वितीय किस्त के तौर पर एक लाख, तृतीय किस्त 20 हजार तथा अंतिम किस्त 30 हजार रुपये उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभापति ने बताया कि निर्माण नहीं कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बताया कि 970 लाभुकों का आवास स्वीकृत हो गया है। राशि का आवंटन होते ही काम शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी