पीजी में बची सीटों पर अब विवि जारी करेगा चौथी मेधा सूची

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अब पीजी में नामांकन के लिए चौथी मेधा सूची जारी करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:50 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:50 AM (IST)
पीजी में बची सीटों पर अब विवि जारी करेगा चौथी मेधा सूची
पीजी में बची सीटों पर अब विवि जारी करेगा चौथी मेधा सूची

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अब पीजी में नामांकन के लिए चौथी मेधा सूची जारी करेगा। विवि की ओर से तीन बार मेधा सूची जारी होने के बाद चौथी बार ऑन स्पॉट नामांकन का विकल्प दिया गया था। यह निर्णय गलत साबित हो गया। विभिन्न विभागों में दो दिनों तक हंगामा हुआ और सैंकड़ों की संख्या में विद्यार्थी नामांकन से वंचित हो गए। हंगामा के पीछे वजह यह रही कि विभागों में सीट सीमित थीं और नामांकन के लिए काफी विद्यार्थी पहुंच गए। डीएसडब्ल्यू डॉ.अभय कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न पीजी विभागों और कॉलेजों से रिक्त सीटों की सूची मांगी गई है। इसके आधार पर चौथी मेधा सूची जारी की जाएगी। इधर, छात्र लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह और छात्र नेता संकेत मिश्रा ने चौथी मेधा सूची जारी करने के निर्णय पर कहा कि इसमें पूरी तरह पारदर्शिता रखनी होगी। प्रतिभावान छात्र यदि नामांकन से वंचित रह जाते हैं तो यह दुखद है। ऑन स्पॉट में जो नामांकन लिए गए हैं उसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही जिन विषयों में अधिक छात्र नामांकन से वंचित हो रहे हैं उसमें सीटों में वृद्धि करने की मांग की गई है। उधर, छात्र राजद की ओर से पीजी में ऑन स्पॉट नामांकन में धांधली का आरोप लगाया है। छात्र राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव चंदन यादव ने कहा कि कुलपति से इसकी शिकायत की गई है। इसमें कहा गया है कि नामांकन प्रभारी ने सीट नहीं होने की जानकारी दी, जबकि बैकडोर से उन्होंने अपने चहेतों का नामांकन लिया है। इससे प्रतिभावान सैंकड़ों विद्यार्थी नामांकन से वंचित हो गए हैं। चंदन ने बताया कि उनकी शिकायत पर कुलपति ने जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। कहा कि पीजी में सीटों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की गई है, ताकि छात्र-छात्राएं नामांकन से वंचित नहीं हो सकें।

chat bot
आपका साथी