जेपी के विकास मॉडल से दूर होगी बेरोजगारी, अगले वर्ष पांच जून को होगा राष्ट्रीय आयोजन

जेपी के मुशहरी आगमन के 50 वर्ष पूरे होने पर विचार गोष्ठी का आयोजन। छोटे-छोटे लघु व कुटीर उद्योग के विस्तार पर दिया गया बल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:55 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 11:55 AM (IST)
जेपी के विकास मॉडल से दूर होगी बेरोजगारी, अगले वर्ष पांच जून को होगा राष्ट्रीय आयोजन
जेपी के विकास मॉडल से दूर होगी बेरोजगारी, अगले वर्ष पांच जून को होगा राष्ट्रीय आयोजन

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लोकनायक जयप्रकाश के मुशहरी आगमन के 50 साल पूरा होने पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वोदय ग्राम कन्हौली में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता जिला सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष परमहंस ने की।

गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि लोकनायक ने मुशहरी में जिस विकास के मॉडल की नींव रखी थी, आज भी वह प्रासंगिक है। छोटे-छोटे लघु व कुटीर उद्योग का विस्तार, गांव में सिंचाई की सुविधा के साथ पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करने की जरूरत है। इससे पलायन रुकेगा और गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। अगले साल पांच जून को देश स्तरीय आयोजन करने का निर्णय हुआ। इसके लिए मुजफ्फरपुर विकास मंडल के उपाध्यक्ष रमेश पंकज के संयोजन में 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। यह समिति सालों भर आयोजन की तैयारी व जनजागरण अभियान चलाएगी।

इनकी रही भागीदारी

जेपी के सहयोगी जगन्नाथ पांडेय, तारकेश्वर मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, तेजनारायण झा उर्फ तेजू झा, वीरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, लालबाबू, पवन कुमार, वंदना शर्मा, निराला कुमारी, जयप्रकाश, रामनरेश ठाकुर, रामप्रीत राय आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।  

chat bot
आपका साथी