अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी

पारू प्रखंड के देवरिया थाने के बंगरा गाव मे बुधवार देर रात एसएच 74 किनारे कोहरे के कारण अनियंत्रित ट्रक एलबेस्टर निर्मित झोपड़ीनुमा घर मे घुस गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 02:13 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 02:13 AM (IST)
अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी
अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, बाल-बाल बचे गृहस्वामी

मुजफ्फरपुर। पारू प्रखंड के देवरिया थाने के बंगरा गाव मे बुधवार देर रात एसएच 74 किनारे कोहरे के कारण अनियंत्रित ट्रक एलबेस्टर निर्मित झोपड़ीनुमा घर मे घुस गया। इससे घर मे सो रहे लोग बाल-बाल बच गए। इस घटना में घर, अनाज समेत करीब दो लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

पीड़ित बंगरा गाव निवासी गिरजा चौधुर ने बताया कि सपरिवार घर मे सोये थे। इसी बीच जोरदार आवाज सुनकर बाहर निकले तो सड़क किनारे एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर मे घुस चुका था। हो-हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे और घटना से पुलिस को अवगत कराया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने ट्रक चालक मो. शाही व खलासी मो. महबूब को भीड़ से निकालकर कब्जे मे लिया।

छह साल पूर्व घर मे घुसे ट्रक से पुत्र की ले ली थी जान : पीड़ित गिरजा चौधुर ने बताया कि करीब छह साल पूर्व भी एक अनियंत्रित ट्रक घर मे घुस गया था। इसमे मेरे पुत्र कृष्णा चौधुर की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया था। इस तरह की तीन बार घटनाएं हो चुकी है।

सरैया में सड़क हादसे में एक की मौत : सरैया थाना क्षेत्र के एनएच 722 मनिकपुर मे दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इसमे एक की मौत हो गई है। वहीं, दूसरा घायल मेडिकल में जीवन-मौत से जूझ रहा है। बताया गया है कि चकना निवासी अब्दुल रहमान और अब्दुल रज्जाक मोटरसाइकिल से मनिकपुर चौक से सरैंया आ रहे थे। मनिकपुर चौराहा पर अज्ञात वाहन ने दोनों को रौदते हुए फरार हो गया। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। यहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच सरकारी एंबुलेंस से भेजा गया। मेडिकल पहुंचने से पहले ही रास्ते में अब्दुल रहमान का मौत हो गई। इसकी पुष्टि चकना पंचायत के मुखिया रामप्रवेश साहनी ने की है। बताया गया कि दोनों भाई सरैंया बाजार में चिक का काम करते थे।

chat bot
आपका साथी