Muzaffarpur Crime: औराई में भूमि विवाद में चाचा ने भतीजे का पैर फरसा से काटा, गंभीर हालत में SKMCH रेफर

Muzaffarpur Crime News औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर सिमरी पंचायत के धसना गांव में जमीनी विवाद व गाली-गलौज मामले में चाचा ने जंग लगा फरसा निकालकर पैर पर वार कर दिया जिससे भतीजे के पैर का अधिकतर भाग कट गया है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:49 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:49 AM (IST)
Muzaffarpur Crime: औराई में भूमि विवाद में चाचा ने भतीजे का पैर फरसा से काटा, गंभीर हालत में SKMCH रेफर
औराई में भूमि विवाद में चाचा ने भतीजे का पैर फरसा से काटा।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर सिमरी पंचायत के धसना गांव में जमीनी विवाद व गाली-गलौज मामले में एक ही परिवार के दो लोगों में बुधवार की सुबह हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान एक युवक के पैर पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी उदय प्रसाद महतो ने बताया कि मेरे चाचा दिलीप महतो ने साधारण विवाद में अचानक घर से जंग लगा फरसा निकालकर पैर पर वार कर दिया जिससे मेरा पैर का अधिकतर भाग कट गया है। पीएचसी में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अबतक कोई भी आवेदन नहीं मिला है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपसी विवाद में चाचा के साथ मारपीट

सदर थाना क्षेत्र के पताही में आपसी विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा के साथ मारपीट की। सदर अस्पताल में उनका इलाज कराया गया। मामले में मुकेश कुमार ने भतीजा आदित्य राज समेत अन्य के विरुद्ध सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि दो दिन पूर्व अपने दरवाजे पर एक महिला से बात कर रहे थे। आरोपित ने गाली गलौज शुरू कर दी। इसकी शिकायत जब उसकी मां से की तो आरोपित ने उनके साथ मारपीट की।

खबड़ा से 175 बोतल शराब के साथ महिला गिरफ्तार

सदर थाने की पुलिस ने खबड़ा में छापेमारी कर एक घर से 175 बोतल शराब जब्त की। इस दौरान धंधेबाज पानो देवी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खबड़ा में एक घर से शराब का धंधा किया जाता है। सूचना पर पुलिस छापेमारी को पहुंची। पुलिस को देखते ही महिला भागने लगी। महिला पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में शराब के धंधे से जुड़े कई अन्य के नाम व ठिकाने का पता चला है।

chat bot
आपका साथी