Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020 : बेसब्र परीक्षार्थी पौ फटते ही केंद्रों पर पहुंचे, आइये, कैमरे की नजर से देखिए बीएड प्रवेश परीक्षा

Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020 उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर और दरभंगा में आयोजित इस परीक्षा में काफी संख्या में अभिभावक भी केंद्रों पर आए। हालांकि बारिश ने परीक्षार्थियों के लिए थोड़ी परेशानी जरूर पैदा की लेकिन उनके संकल्प के आगे यह परेशानी कम थी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:38 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 12:30 PM (IST)
Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020 : बेसब्र परीक्षार्थी पौ फटते ही केंद्रों पर पहुंचे, आइये, कैमरे की नजर से देखिए बीएड प्रवेश परीक्षा
दरभंगा के एक परीक्षा केंद्र के बाहर अपनी बारी के इंतजार में कतारबद्ध परीक्षार्थी।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar B.Ed Joint Entrance Examination 2020 : काफी इंतजार के बाद बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। इसका कितना इंतजार परीक्षार्थी कर रहे थे, उनके पौ फटते ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर और दरभंगा में आयोजित इस परीक्षा में काफी संख्या में अभिभावक भी केंद्रों पर आए। हालांकि बारिश ने परीक्षार्थियों के लिए थोड़ी परेशानी जरूर पैदा की लेकिन, उनके संकल्प के आगे यह परेशानी कम थी। आइये कैमरे की नजर से देखते हैं इस परीक्षा को -

मुजफ्फरपुर के एक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थी के हाथ सैनिटाइज कराए गए। 

मुजफ्फरपुर में परीक्षार्थी को लेकर आई गाड़ी पर निजी बीएड संस्थानों के बैनर।

मुजफ्फरपुर में शहर के बाहर से आए परीक्षार्थी निजी गाड़ियों से पहुंचे । 

दरभंगा में एक परीक्षा केंद्र के बाहर अपना रोल नंबर देखते परीक्षार्थी। 

दरभंगा में परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई ।

chat bot
आपका साथी