पूर्वी चंपारण में लोडेड पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार, पीएम आगमन को लेकर चला था जांच अभियान

पूर्णिया में आगामी बीस अप्रैल को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रेल पुलिस द्वारा चलाया जा रहा था जांच अभियान। यह कार्रवाई परेउआ रेलवे ढाला के पास की गई।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 09:57 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में लोडेड पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार, पीएम आगमन को लेकर चला था जांच अभियान
पूर्वी चंपारण में लोडेड पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार, पीएम आगमन को लेकर चला था जांच अभियान

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। प्रधानमंत्री के पूर्णिया में आगामी बीस अप्रैल को आगमन को लेकर गुरुवार की दोपहर रेल पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान रेल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में परेउआ रेलवे ढाला के पास चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान बंद गुमटी रहने के कारण खड़ी एक बाइक पर बैठे युवकों का बॉडी सर्च किया गया। इस दौरान पीछे बैठे मनीष कुमार तिवारी उर्फ कपिल कुमार तिवारी को लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई परेउआ रेलवे ढाला के पास की गई।

 गिरफ्तार युवक रक्सौल नगरपरिषद क्षेत्र के नागा रोड निवासी नवल किशोर तिवारी का पुत्र बताया जाता है। वहीं बाइक चला रहा उसका दोस्त नागा रोड मोहल्ला निवासी दीपक कुमार सर्राफ के पुत्र संजीव कुमार सोनी को भी पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया। जबकि गिरफ्तार युवक मनीष पूर्वी चंपारण जिला के चांद पुरा संग्रामपुर का मूल निवासी बताया जाता है।

 वही बाइक का नंबर बीआर 05- 8859   है। पुलिस ने बताया कि इस हथियार से एक साथ छह राउंड गोली चलाई जा सकती है। गिरफ्तार युवक के पास से थ्री फिफटीन का एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के संबंध में रक्सौल रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ङ्क्षसह कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है। वहीं इस संबंध में दूरभाष पर रेल डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि दो युवकों को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ जारी है।

chat bot
आपका साथी