मुजफ्फरपुर में चोरी की बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार

मिठनपुरा थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 02:17 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 02:17 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में चोरी की बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में चोरी की बाइक के साथ दो शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों की पहचान कन्हौली खादी भंडार चौक के मनोज कुमार व अजय पासवान उर्फ धन्नो के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की एक दर्जन से अधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सोमवार को कई जगहों पर छापेमारी की, मगर चोरी की और बाइक की बरामदगी नहीं हो सकी। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की बाइक के साथ दो शातिर खादी भंडार के समीप घूम रहे है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को दबोच लिया। उसके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि पूर्व में हुई बाइक चोरी की अन्य घटनाओं में इन दोनों को रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल पूछताछ कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घर का ताला तोड़कर एक लाख की चोरी साहेबगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपट्टी वार्ड नं.2 स्थित देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला एवं दरवाजे की कुंडी तोड़कर कीमती साड़िया, सूट, चापाकल, ब्लेजर समेत लगभग एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। सूचना मिलने पर दारोगा मो.रुस्तम सैप जवानों के साथ वहां पहुंचे तथा मामले की जाच की। पीड़ित ने बताया कि वे सपरिवार पटना में रहते हैं। सोमवार की सुबह वे घर पहुंचे तो देखा कि सभी सामान गायब था। बताया कि इससे पूर्व में भी उनके घर में चोरी हो चुकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी