अहियापुर और पंखा टोली से शराब के साथ महिला समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार

अहियापुर थाने की पुलिस ने दादर के समीप छापेमारी कर एक महिला को 111 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 01:22 AM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 01:22 AM (IST)

अहियापुर और पंखा टोली से शराब के
साथ महिला समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार
अहियापुर और पंखा टोली से शराब के साथ महिला समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने की पुलिस ने दादर के समीप छापेमारी कर एक महिला को 111 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसकी पहचान शंकुतला देवी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और धंधेबाजों के नाम व ठिकाने का पता चला है जिसपर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल मामले में महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है। वहीं उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की टीम ने पंखा टोली के समीप से छह बोतल शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसकी पहचान चमन कुमार के रूप में हुई है। उसके ठिकाने से कई खाली बोतल भी मिली है। मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।

------------

शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कई जगहों पर छापेमारी, चार गिरफ्तार

उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की तरफ से कई जगहों पर छापेमारी कर तीन धंधेबाजों को शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं, बेला पुलिस ने भी एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव से प्रदीप सहनी को दो लीटर मिलावटी शराब के साथ पकड़ा। वहीं, ब्रहमपुरा थाना क्षेत्र के रविदास नगर में छापेमारी कर उत्पाद की टीम ने अजय सहनी को 10 बोतल शराब व रतन कुमार को 12 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इन सभी पर अभियोग दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है। पूछताछ में शराब के धंधे से जुड़े और कई धंधेबाजों के नाम सामने आए हैं जिस पर उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। वहीं बेला थाने की पुलिस ने बेला गांव से दो लीटर मिलावटी शराब के साथ चंद्रेश्वर राम को गिरफ्तार किया गया है। मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

------

chat bot
आपका साथी