सकरा में रेलवे ठीकेदार से दो लाख की लूट

सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गाव में मंगलवार की शाम अपराधियों ने हथियार के बल पर रेलवे के ठीकेदार हिफजुर रहमान से दो लाख रुपये लूट लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 01:40 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 01:40 AM (IST)
सकरा में रेलवे ठीकेदार से दो लाख की लूट
सकरा में रेलवे ठीकेदार से दो लाख की लूट

मुजफ्फरपुर : सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गाव में मंगलवार की शाम अपराधियों ने हथियार के बल पर रेलवे के ठीकेदार हिफजुर रहमान से दो लाख रुपये लूट लिया। ठीकेदार अपने कíमयों को पेमेंट देने के लिए जा रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उनके साथ कर जेब में रखे रुपये लूट लिए। पीड़ित के शोर मचाने पर लोगों को जुटता देख अपराधी भाग निकले। पीड़ित ने घटना की सूचना सकरा पुलिस को दी जिसने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रामपुर बखरी पुल पर शाम चार बजे पूसा रोड की ओर से एक युवक मवेशी लेकर गाव से निकल रहा था। तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ भी मारपीट कर रुपये छीनने का प्रयास किया। बताया जाता है कि ठीकेदार उसी समय पुल के समीप से जा रहे थे। युवक के साथ मारपीट करते वे बचाव के लिए जैसे उतरे, अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी तथा हथियार के बल पर दो लाख लूट लिए। घटना को लेकर गाव में तनाव है। पीड़ित ने बताया कि आठ अपराधियों में से छह की पहचान की है, जबकि शेष दो को देखने के बाद पहचान लेंगे। पुलिस पीड़ित की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है। सकरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट हुई है। लूट से संबंधित लिखित आवेदन अबतक प्राप्त नहीं हुआ है। इधर, पीड़ित ने गाव के अर्जुन राय, विशाल कुमार, सोनू कुमार समेत आठ को आरोपित किया है। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई। हालाकि सकरा पुलिस ने मारपीट की घटना से इन्कार किया है, लेकिन धक्का-मुक्की की बात कही है।

chat bot
आपका साथी