सड़क हादसों में दो की मौत, एक जख्मी

बोचहां थाना क्षेत्र के एनएच 57 मुजफ्फरपुर-दरभंगाफोरलेन स्थित एतवारपुर जैंती गांव के समीप स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मार दी जिससे उसपर सवार एक की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 01:43 AM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:24 AM (IST)
सड़क हादसों में दो की मौत, एक जख्मी
सड़क हादसों में दो की मौत, एक जख्मी

मुजफ्फरपुर। बोचहां थाना क्षेत्र के एनएच 57 मुजफ्फरपुर-दरभंगाफोरलेन स्थित एतवारपुर जैंती गांव के समीप स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मार दी जिससे उसपर सवार एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया। मृतक इसी थाना के बलथी रसुलपुर पंचायत के रोसी गांव निवासी गंगाधर झा का 30 वर्षीय पुत्र धीरज झा बताया गया है। वहीं, उसका भाई पंकज झा जख्मी है। घटना से आक्रोशित लोगों ने 4 घटे एनएच जाम कर यातायात ठप कर दिया। लोग मृतक के आश्रितों के लिए सरकारी मुआवजे की माग करने लगे। लोगों ने सूचना पर पहुंची पुलिस को खदेड़ने का प्रयास किया तो पुलिस जीप लेकर चालक भाग चला। सूचना पर सीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने जिला पार्षद मो असलम अंसारी, जदयू राज्य परिषद सदस्य जयचंद्र राम उर्फ जेसी, राजा बाबू, रामएकबाल सिंह आदि के सहयोग से लोगों को समझाकर शांत कराया। जदयू नेता जेसी राम ने जख्मी को अस्पताल पहुंचा कर आर्थिक सहायता तथा मृतक के आश्रितों को चेक दिलवाने में सहयोग किया। वहीं, लोगों के आक्रोश को देख सीओ से मृतक की पत्‍‌नी खुशबू झा को चार लाख का चेक दिलाया। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना बुधवार की सुबह साढ़े छह बजे की बताई गई है। थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि मृतक की पत्‍‌नी के बयान पर स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पारू : देवरिया थाने के देवरिया सलाहपुर गाव स्थित मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर से कुचलकर 55 वर्षीय मदन सिंह की घटनास्थल ही मौत हो गई। घटना के खिलाफ ग्रामीणों ने घटनास्थल पर शव को रख सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे देवरिया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने सशस्त्र बलों के साथ पहुंच लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी किसी ने एक न सुनी। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के कब्जे से ट्रैक्टर चालक को मुक्त करा लिया। सूचना पर पहुंचे पूर्व विधायक राजू कुमार सिंह राजू व बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये सौंपे।

chat bot
आपका साथी