मुजफ्फरपुर में सड़क हादसों में दो की मौत, आधा दर्जन जख्मी

करजा व औराई थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में दो की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:52 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसों में दो की मौत, आधा दर्जन जख्मी
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसों में दो की मौत, आधा दर्जन जख्मी

मुजफ्फरपुर। करजा व औराई थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में दो की मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। करजा थाना क्षेत्र के चमरूआ एनएच 722 पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दंपती व उसका बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची करजा पुलिस व लोगों की मदद से जख्मी पिता-पुत्र को एसकेएमसीएच व आशिक रूप से जख्मी पत्नी को पीएचसी मड़वन भेजा गया। जख्मी की पहचान वैशाली जिले के मो. तजमुल होदा, उनकी पत्नी व उनका 8 वर्षीय पुत्र मो. हस्सान रजा के रूप में हुई। बताया गया कि इलाज के एसकेएमसीएच में हस्सान रजा की मौत हो गई। वहीं, तजमुल होदा को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया। घटना के दौरान चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष मणि भूषण ने बताया कि दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। मृतक के मामा के बयान के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, औराई थाने के रुन्नीसैदपुर औराई बेनीबाद पीडब्ल्यूडी मार्ग स्थित माधोपुर के समीप सोमवार की सुबह बाइक व आटो की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार समेत पाच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय जियाउल इस्लाम, भूषण शाही, रविन्द्र मंडल, लालबाबू बारी आदि सभी जख्मी को रुन्नीसैदपुर पीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के उपरात गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार औराई थाना क्षेत्र के रामखेतारी गाव निवासी तेतर सहनी के 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार को चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना में आटो सवार रामखेतारी गाव के मोहन कुमार व विकास कुमार व औराई थाना के ही मलही बेशी गाव के आटो चालक व एक अन्य जख्मी हो गए। वहीं, आटो चालक मौके से फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी