बाइक दुर्घटना में महिला समेत दो जख्मी

मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया चौक के समीप बाइक दुर्घटना में बाइक चालक व पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:12 AM (IST)
बाइक दुर्घटना में महिला समेत दो जख्मी
बाइक दुर्घटना में महिला समेत दो जख्मी

मुजफ्फरपुर: मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया चौक के समीप बाइक दुर्घटना में बाइक चालक व पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला की हालत गंभीर देख मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान बाइक चालक कथैया थाना क्षेत्र के जसौली निवासी प्रवीण कुमार व पड़ोसी चंदन कुमार की पत्नी रंजना कुमारी के रूप में हुई है। दोनों मोतीपुर प्रखंड मुख्यालय तिरहुत स्नातक निर्वाचन का मतदान कर घर लौट रहे थे। इसी बीच मिश्रौलिया चौक के समीप बकरी को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से महिला की मौत

मोतीपुर थाना क्षेत्र के महना गांव में गुरुवार की सुबह पूजा करने के लिए फूल तोड़ने गई सुनील साह की 25 वर्षीय पत्‍‌नी सुनीता देवी की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फूल को नुकसान से बचाने के लिए गृहस्वामी ने चारों ओर करंट का प्रवाह कर रखा था। सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने मामले की छानबीन की। बताया जा रहा है कि स्वजनों ने बगैर पोस्टमार्टम ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार सुनीता देवी अलसुबह फूल तोड़ने पड़ोस में गई। जैसे ही उसने फूल तोड़ना शुरू किया कि फूल बचाने के लिए दौड़ाए गए बिजली तार की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में ले जाने का प्रयास किया, लेकिन मृतका के स्वजन शव का पोस्टमार्टम कराने पर राजी नहीं हुए. जिसके बाद पुलिस लौट गई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के स्वजनों ने बगैर पोस्टमार्टम शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में किसी तरह की शिकायत करने से भी इनकार किया है।

chat bot
आपका साथी