मुजफ्फरपुर में हादसे में जख्मी आवास सहायक समेत दो की मौत

औराई प्रखंड के आवास सहायक मनीष कुमार की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को पटना में हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 05:34 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 05:34 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में हादसे में जख्मी आवास सहायक समेत दो की मौत
मुजफ्फरपुर में हादसे में जख्मी आवास सहायक समेत दो की मौत

मुजफ्फरपुर। औराई प्रखंड के आवास सहायक मनीष कुमार की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को पटना में हो गई। मौत की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। घटना की पुष्टि करते हुए बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि मनीष कुमार सोमवार को ड्यूटी के उपरात शहर लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 77 स्थित झपहां के समीप किसी वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया जहा स्थिति चिंताजनक होने के बाद पटना रेफर कर दिया गया था। वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। वे सरैया प्रखंड के बखरा गाव निवासी थे। इधर, मौत की सूचना पर बीडीओ, प्रखंड लिपिक मो. कलामुद्दीन, पंकज कुमार, आवास सुपरवाइजर मुस्तकीम अंसारी, अजित वर्मा, अमित कुमार आदि ने शोक प्रकट की है। सरैया : मोतीपुर जगिरिया मार्ग में कथैया थाना क्षेत्र में पटेल चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर स्थिति में स्वजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते मे हीं मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के विरपुर गाव निवासी संदीप कुमार सिंह (30) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंचे विधायक अशोक कुमार सिंह, मुखिया पति लाल बिहारी महतो व जिला पार्षद विपिन शाही ने शोकाकुल परिवार को सात्वना देते हुए निजी कोष से आर्थिक सहायता दी। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी