चोरी की कार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

कुढ़नी थाना पुलिस ने शुक्रवार को बलिया पुल के समीप से संदेह के आधार पर एक कार जब्त कर उसका सत्यापन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 01:32 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 01:32 AM (IST)
चोरी की कार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
चोरी की कार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: कुढ़नी थाना पुलिस ने शुक्रवार को बलिया पुल के समीप से संदेह के आधार पर एक कार जब्त कर उसका सत्यापन किया। कार में दो बदमाश सवार थे। सत्यापन में कार चोरी की निकली। उसके बाद कार को जब्त कर सवार दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम एवं पता बताया है। गिरफ्तार बदमाश कटहरा ओपी के इजायतपुर निवासी राजेंद्र दास का पुत्र मोती दास एवं गोरौल थाना के बसतपुर निवासी रामप्रवेश दास का पुत्र अरविंद कुमार बताया गया है। इसकी पुष्टि कुढ़नी थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने की है।

दुकान का शटर काटकर चावल की चोरी

करजा थाना क्षेत्र के रकसा बहादुर चौक स्थित चावल दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा शटर काट कर 90 बोरा चावल चोरी कर ली गई। इस संबंध में दुकानदार रकसा पूर्वी निवासी जुमराती मिया ने करजा थाने में मामला दर्ज कराया है। दिए आवेदन में कहा कि गुरुवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए। इस बीच मध्यरात्रि के बाद अज्ञात चोरों द्वारा शटर काटकर 90 बोरा चावल की चोरी कर ली गई। वहीं लोगो के जग जाने के कारण ताला काटने वाली कैंची उसी जगह बालू में छुपाकर फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष बीके यादव ने बताया कि मामले की जाच की जा रही है।

किन्नर ने कराई मारपीट की शिकायत दर्ज

खगड़िया की रहने वाली एक किन्नर ने अपने पति समेत अन्य लोगों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसने कहा है कि उसका पति 50 हजार रुपये लेकर घर से निकल गया था। खोजबीन करने पर पता लगा कि कच्ची पक्की इलाके के दो लोग उसे बहलाकर ले गए हैं। वह खोजती हुई पति के पास पहुंची और घर चलने को कहा तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद उसने सदर थाना पर पहुंचकर शिकायत की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

------

chat bot
आपका साथी