कैश लूटने पहुंचे दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

मोतीपुर थाना के महवल रैक प्वाईंट पर कैश लूटने पहुंचे दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 01:42 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 01:42 AM (IST)
कैश लूटने पहुंचे दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
कैश लूटने पहुंचे दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

मुजफ्फरपुर: मोतीपुर थाना के महवल रैक प्वाईंट पर कैश लूटने पहुंचे दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अपराधियों के पास से एक लोडेड कट्टा व दो कारतूस बरामद की गई। गिरफ्तार एक अपराधी मोतिहारी के विभिन्न थानों में पाच मामलों में वाटेड है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी महलव रैक प्वाईंट पर एक मुंशी को लूटने की नीयत से रेकी कर रहे हैं। सूचना पर दारोगा अभिषेक कुमार के नेतृत्व में सादे लिवास में पुलिस बलों ने वहां छापेमारी की। इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार अपराधियों में मोतिहारी जिले के पीपरा कोठी थाना के अतरदह हथियाही गाव निवासी चुनेश कुमार सहनी व कंचन यादव शामिल हैं। पुलिस ने चुनेश के पास से एक लोडेड कट्टा व दो कारतूस बरामद की। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग मोतिहारी जेल में बंद सिकिन्दर सहनी गिरोह के लिए काम करते हैं। वे महवल रैक प्वाईंट पर गिट्टी व्यापारी के मुंशी की रेकी कर रहे थे। सूचना थी कि मुंशी के पास बड़ी रकम है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि समय रहते पुलिस के पहुंचने से अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया। चुनेश सहनी एक बार जेल भी जा चुका है। मोतिहारी के पाच केस में वह वाटेड भी है। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की धर - पकड़ में जुटी है। मोतिहारी पुलिस ने मोतीपुर थाने पहुंचकर गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की। अपराधियों ने कई वारदातों के संबंध में जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी