ट्रक चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

हाईवे से ट्रक की चोरी करने वाले गिरोह का विशेष पुलिस टीम ने पर्दाफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 01:59 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 01:59 AM (IST)
ट्रक चोरी करने वाले गिरोह
के दो शातिर गिरफ्तार
ट्रक चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : हाईवे से ट्रक की चोरी करने वाले गिरोह का विशेष पुलिस टीम ने पर्दाफाश किया है। दो शातिर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इनकी पहचान मोतीपुर बथना के इंद्रजीत सहनी व अहियापुर आदम छपरा के शाहनबाज अंसारी के रूप में हुई है। इनके ठिकाने से चोरी का एक ट्रक, एक कटटा, गोली व मोबाइल सेट बरामद किया गया है। हालांकि गिरोह में शामिल अन्य अपराधी वहां से भाग निकले। पूछताछ में फरार शातिरों के नाम व ठिकाने की जानकारी मिली है, जिसपर पुलिस छापेमारी कर रही है। सिटी एसपी राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की। कहा कि मोतिहारी हाईवे से रविवार की सुबह में एक ट्रक चोरी की सूचना मिली। हाईवे पर नाकेबंदी कराई गई। अहियापुर के बखरी स्थित एक पेट्रोल पंप से उक्त ट्रक को बरामद कर लिया गया। साथ ही इन दोनों शातिरों को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह का तार दूसरे जिले के अपराधियों से जुड़ा है। चकिया के मुन्ना सिंह का नाम फरार शातिर में सामने आया है। इसकी गिरफ्तारी को चकिया पुलिस से संपर्क कर जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में सिटी एसपी, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक आदि शामिल थे।

स्टेशन पर छह अवैध वेंडर धराए

जंक्शन पर रविवार को आरपीएफ ने विशेष अभियान चलाकर तीन महिलाओं समेत छह अवैध वेंडरों को पकड़ा। पकड़े गए सभी अवैध वेंडर विभिन्न ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचते मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे थे। इनके पास से खाने-पीने के सामान के अलावा प्रतिबंधित बोतल बंद पानी जब्त किया गया। अभियान का नेतृत्व चौकी कमांडर बीपी वर्मा ने किया। अभियान दल में शामिल एसआइ केके पासवान, गोकुलेश पाठक, सुष्मिता कुमारी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी