एसकेएमसीएच में भर्ती दो बच्चों में एईएस की पुष्टि, चार का चल रहा इलाज

एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती दो बच्चों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिड्रोम (एईएस) की पुष्टि हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 02:20 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 02:20 AM (IST)
एसकेएमसीएच में भर्ती दो बच्चों में एईएस की पुष्टि, चार का चल रहा इलाज
एसकेएमसीएच में भर्ती दो बच्चों में एईएस की पुष्टि, चार का चल रहा इलाज

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती दो बच्चों में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिड्रोम (एईएस) की पुष्टि हुई है। शिशु रोग विभागाध्यक्ष डा.गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि इसमें बोचहां के शांतिपुर के मो. सद्दाम का दो वर्षीय पुत्र मो.गुड्डू और समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना के हरिशंकर बोगौली के लखींद्र राम का साढ़े आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार है। उन्होंने कहा कि 24 जुलाई को अभिषेक को और 26 जुलाई को गुड्डू को भर्ती कराया गया था। पैथोलाजी रिपोर्ट में दोनों में एईएस की पुष्टि हुई है। अब पीड़ित बच्चों की संख्या 54 हो गई है। इस बीच इलाज के दौरान 11 बच्चों की मौत हो चुकी हैं। अस्पताल प्रशासन ने बच्चों की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी है। डा. सहनी ने बताया है कि जब उमसभरी गर्मी पड़ती हैं तभी बच्चे इस बीमारी के शिकार होते हैं। बच्चों को खाली पेट सोने नहीं दें। उन्हें ताजा भोजन का सेवन कराएं। धूप में बच्चों को खेलने नहीं दें।

पीड़ित में 23 बेटियां शामिल

अब तक पीड़ित बच्चों में 31 लड़के और 23 लड़कियां हैं। मुजफ्फरपुर में अब तक 25 बच्चे एईएस से पीड़ित हो चुके हैं। इसमें इलाज के दौरान तीन बच्चों ने दम तोड़ा है। मुजफ्फरपुर जिला इस बार भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। सीतामढ़ी के 10, पूर्वी चंपारण के छह, पश्चिमी चंपारण के दो, वैशाली के सात, शिवहर के दो, मधेपुरा और समस्तीपुर का एक-एक बच्चा बीमार हुआ है। इस बीच जो बच्चे भर्ती हैं उनका एईएस प्रोटोकाल के तहत इलाज चल रहा है। इनदिनों एईएस से पीड़ित बच्चे का बेहतर इलाज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी