वाहनों की ठोकर से दो की मौत

बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा चौक के समीप एनएच पर अनियंत्रित वाहन के ठोकर से जख्मी वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 01:09 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 01:09 AM (IST)
वाहनों की ठोकर से दो की मौत
वाहनों की ठोकर से दो की मौत

मुजफ्फरपुर : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा चौक के समीप एनएच पर अनियंत्रित वाहन के ठोकर से जख्मी वृद्धा की इलाज के दौरान मौत हो गई। मुआवजे की माग को लेकर मृतका के स्वजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से केवटसा चौक एनएच 57 को दो घटे जाम कर दिया। मृतका की पहचान नथुनी महतो की 60 वर्षीय पत्नी राजवती देवी के रूप में की गई। बताया गया कि मंगलवार की शाम राजवती देवी फोरलेन पर बकरी चरा रही थी। इसी बीच सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने गायघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहा चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार, मुखिया पति शैलेन्द्र कुमार उर्फ नकुल सिंह ने मृतका के स्वजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मुआवजे को लेकर अडिग थे। सीओ राघवेन्द्र कुमार राघव ने आपदा प्रबंधन से चार लाख रुपये का चेक भेजवाया जिसके बाद फोरलेन से जाम हटाया गया। मुशहरी : सदर थाना क्षेत्र के पताही शिव मंदिर के निकट टहलने निकले 60 वर्षीय बैद्यनाथ साह की वाहन की ठोकर से मौके पर ही मौत हो गई। भगवानपुर स्थित प्रभात तारा स्कूल के पास उनका घर है। सूचना पर स्वजन वहां पहुंच गए। सदर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

फाइनेंस कर्मी से 57 हजार की लूट

जैतपुर ओपी क्षेत्र के पोखरैरा डाक पोखर से आगे दुबियाही गाव जाने वाली सड़क में निजी फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने 57 हजार रुपये लूट लिया। घटना की सूचना पर जैतपुर ओपी पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित ने पुलिस को वह फील्ड से राशि वसूली कर लौट रहा था। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोक दिया। फिर गोली मारने की बात कह बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 57 हजार रुपये थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी