Bihar MLC Election 2020: चौथे दिन तिरहुत शिक्षक व स्नातक निर्वाचन का खुला खाता, पांच उमीदवारों ने किया नामांकन

Bihar MLC Election 2020 चौथे दिन गुरुवार को नामांकन का खाता खुला। नामांकन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक 6 अक्टूबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच। हर गतिविधि पर निर्वाची पदाधिकारी की नजर अब तक कुल 18 लोग ने लिए फॉर्म।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 01:49 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:06 PM (IST)
Bihar MLC Election 2020: चौथे दिन तिरहुत शिक्षक व स्नातक निर्वाचन का खुला खाता, पांच उमीदवारों ने किया नामांकन
गुरुवार को दो उमीदवारों ने किया नामांकन

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। तिरहुत  शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के लिए चौथे दिन गुरुवार को नामांकन का खाता खुला। पांच उमीदवारों ने नामांकन किया। जिसमें शिक्षक निर्वाचन से नरेंद्र प्रसाद सिंह, शशि कुमारी सिंह, अभय नाथ सिंह व कृष्ण मुरारी मिश्र तथा स्नातक से अनिल कुमार सिंह शामिल है। वहीं गुरुवार को दो लोग जमानत राशि जमाकर नामांकन के लिए फॉर्म प्राप्त किया। इस तरह से अब तक कुल 20 लोग नामांकन फॉर्म प्राप्त कर चुके है। आज फॉर्म लेने वालों में प्रणय कुमार व एहतेशामुल हसन रहमानी शामिल है।

 बता दें कि सामान्य के लिए जमानत की राशि 10 हजार तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उमीदवारों लिए जमानत की राशि 5 हजार है। नामांकन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर तक है। 6 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद

नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। 22 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सभी सीटों के लिए चुनाव होंगे। इन सभी सीटों की मतगणना 12 नवम्बर को होगी। तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिला के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नामांकन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।  मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती थी। हर गतिविधि पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी नजर रख रहे थे। 

chat bot
आपका साथी