समस्तीपुर में पोखर में नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत, गांव में दुर्गापूजा का खुशनुमा माहौल गम में बदला

मृतक की पहचान हरिशंकरपुर गांव के वार्ड 11 निवासी सुजीत पासवान के पुत्र उत्सव कुमार(10 वर्ष) तथा उसके चचेरे भाई अजित पासवान के पुत्र रूपेश कुमार उर्फ कर्ण (7 वर्ष) के रूप में की गई। दोनों शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे दुर्गा पूजा मेला देखने घर से निकले थे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:17 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:17 AM (IST)
समस्तीपुर में पोखर में नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत, गांव में दुर्गापूजा का खुशनुमा माहौल गम में बदला
पुलिस ने दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।

समस्तीपुर, जेएनएन। जिला अंतर्गत दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुर गांव में शनिवार की शाम पोखर में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरिशंकरपुर गांव के वार्ड 11 निवासी सुजीत पासवान के पुत्र उत्सव कुमार(10 वर्ष) तथा उसके चचेरे भाई अजित पासवान के पुत्र रूपेश कुमार उर्फ कर्ण (7 वर्ष) के रूप में की गई। परिजनों के अनुसार दोनों बच्चे शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे दुर्गा पूजा मेला देखने घर से निकले थे। जब देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद स्वजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजने के बाद गांव के ही छग्रहा चौर के एक पोखर में दोनो बच्चों का शव पानी में उतराता दिखा । जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने दोनों बच्चे के शव को निकाला। घटना के बाद रूपेश की मां सुशीला देवी और उत्सव की मां इंदू देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुराहाल है । हर कोई गमगीन है। एक साथ दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में दुर्गापूजा का खुशनुमा माहौल गम में बदल गया है। इधर, रविवार की सुबह घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। 

chat bot
आपका साथी