पश्‍च‍िम चंपारण में ट्रक पर लदे चाइनीज सेब के साथ बंगाल के दो तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी व सिकटा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पश्चिम बंगाल के नौर्थ 24 परगना के थाना गायघाटा के सबईपुर निवासी दुलाल घोष के पुत्र सुशांत कुमार घोष(39) व देवपुल निवासी बिष्णु मंडल के पुत्र अजघत मंडल(23) को मौके से गिरफ्तार किया है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 04:02 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 04:02 PM (IST)
पश्‍च‍िम चंपारण में ट्रक पर लदे चाइनीज सेब के साथ बंगाल के दो तस्कर गिरफ्तार
पश्‍च‍िम चंपारण के स‍िकटा में पुल‍िस ने जब्‍त क‍िया चाइनीज सेब। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पश्‍च‍िम चंपारण, जासं। कोविड 19 की वजह से भारत- नेपाल का भिस्वा बॉर्डर सील है। बावजूद इसके नेपाल के रास्ते तस्कर चाइनिज सेब की खेप भारत में पहुंचा रहे हैं। रविवार की शाम में सिकटा बाजार के बॉर्डर चौक से एक ट्रक चाइनीज सेब जब्त किया गया। एसएसबी व सिकटा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पश्चिम बंगाल के नौर्थ 24 परगना के थाना गायघाटा के सबईपुर निवासी दुलाल घोष के पुत्र सुशांत कुमार घोष(39) व देवपुल निवासी बिष्णु मंडल के पुत्र अजघत मंडल(23) को मौके से गिरफ्तार किया है। एसएसबी के 47 वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सह बीओपी प्रभारी राजनन्दन कुमार ने बताया कि 47 वीं बटालियन के प्रभारी सेनानायक मनीष कुमार को नेपाल के रास्ते सेब भारतीय क्षेत्र में लाकर भंडारण करने एवं ट्रक पर लादकर बंगाल भेजने की तैयारी की सूचना मिली थी। उक्त सूचनाो आलोक में एसएसबी व स्थानीय पुलिस जब बॉर्डर चौक पर पहुंची तो वहां ट्रक पर सेब लोड किया जा रहा था। पास में एक गोदाम में चाइनीज सेब का भंडारण किया गया था। इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए गिरफ्तार तस्करों समेत जब्त सेव को बेतिया कस्टम कार्यालय को सिपुर्द किया गया है। 

chat bot
आपका साथी