चोरी का सामान बेचने पहुंचे दो शातिर गिरफ्तार

सदर थाना के यादव नगर के निकट चोरी का सामान बेचने पहुंचे दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 01:45 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 01:45 AM (IST)
चोरी का सामान बेचने पहुंचे दो शातिर गिरफ्तार
चोरी का सामान बेचने पहुंचे दो शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के यादव नगर के निकट चोरी का सामान बेचने पहुंचे दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी का एलपीजी सिलेंडर व तीन मोबाइल बरामद की गई। दोनों की पहचान सदर थाना के भामा शाह द्वार मोहल्ला के सुबोध राय व प्रमेश कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में भगवानपुर प्रभात नगर मोहल्ला के शशिभूषण कुमार ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात एक बजे से सुबह चार बजे के बीच चोरों ने उसके घर से एक एलपीजी सिलेंडर व दो मोबाइल की चोरी कर ली। केस के आइओ जमादार पंकज कुमार ने बताया कि इसकी जांच कर रहे थे। इसी बीच दोनों शातिर सिलेंडर व मोबाइल बेचने पहुंच गया। तभी शशिभूषण ने चोरी गई मोबाइल पर काल किया। दोनों ने यादव नगर गेट के पास होने की बात बताई। तब शशिभूषण भी वहां पहुंचा और दोनों को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी का सामान बरामद की गई। थाने पर लाकर दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई कांडों में उसने संलिप्तता स्वीकार की है।

गोली मारने के दो आरोपित गिरफ्तार

बरूराज थाना क्षेत्र के गोखुला मध्य विद्यालय के समीप आनंद सिंह को गोली मारने के मुख्य आरोपित मगुराहा निवासी अंकित गिरि और साहेबगंज के माकोरिटोला निवासी चंदन कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दोनों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। घटना का कारण पैसे के लेन- देन में मोबाइल का छीना जाना है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में अंकित और चंदन ने बताया कि गोखुला निवासी अनुपम सिंह से पैसे का विवाद था। अंकित का पैसा नहीं देने पर अनुपम ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया जिसके बाद अंकित ने साहेबगंज के विभिन्न इलाकों से अपने दोस्तों को बुलाया। फिर अनुपम की दुकान पर पहुंचा और पिस्तौल से फायर कर दी। गोली अनुपम को न लगकर वहा मौजूद आनंद सिंह के पैर में लग गई और वह जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष में बताया कि उक्त मामले में आनंद सिंह की मा के बयान पर अंकित सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। अंकित की गिरफ्तारी के बाद उसने चंदन सहित अन्य साथियों के बारे में बताया था।

chat bot
आपका साथी