पेट्रोल पंप मैनेजर लूटकांड का पर्दाफाश

मीनापुर थाना क्षेत्र के वास देव छपरा स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर राजीव कुमार उर्फ बमबम सिंह से विगत दिनों हुई कैश लूटकाड का मीनापुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 01:04 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 01:04 PM (IST)
पेट्रोल पंप मैनेजर लूटकांड का पर्दाफाश
पेट्रोल पंप मैनेजर लूटकांड का पर्दाफाश

मुजफ्फरपुर :मीनापुर थाना क्षेत्र के वास देव छपरा स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर राजीव कुमार उर्फ बमबम सिंह से विगत दिनों हुई कैश लूटकाड का मीनापुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस काड में घटना के वक्त ही सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के नारहा गाव के अपराधी उत्तम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसमें लाइनर की भूमिका निभाने वाले मीनापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफागंज निवासी जगदीश साह के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक के साथ मीनापुर चौक से हैप्पी कुमार और विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हैप्पी कुमार तरियानी थाना क्षेत्र के लहरसुरका गाव के नवल किशोर सहनी का पुत्र है। वह पूर्व में तरियानी थाना में कई लूट छिनतई और अन्य काडों में जेल जा चुका है। अभी वह कई लूट काडों में वाछित है जो पुलिस से छिपकर घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उसके घर की कुर्की जब्ती भी हो चुकी है। फिर भी पुलिस के पकड़ से बाहर था। विक्की कुमार मीनापुर थाना क्षेत्र के बनुआ निवासी सत्येंद्र राय का पुत्र है। इसके पास से चार गोली भी बरामद हुई है। थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि इस काड में पकड़ाए सभी अपराधियों ने लूटकाड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। बताते चलें कि विगत दिनों पेट्रोल पंप के मैनेजर राजीव कुमार उर्फ बमबम सिंह पंप से बाइक से गंज बाजार स्थित एक बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर आठ लाख साठ हजार चार सौ चालीस रुपये लूट लिया था। इसमें दो अपराधी भागने में सफल रहे। वहीं, एक अपराधी को राहगीरों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था।

chat bot
आपका साथी